जब ओला फूड्स पर ऑर्डर किये खाने को ड्राइवर ने घर पहुंचाने के बजाय खाना शुरू कर दिया खुद ही ,पकड़े जाने पर दिखने लगा धौंस ,वीडियो वायरल

Saroj kanwar
3 Min Read

व्यस्त होता समय और थोड़ी से आराम की चाहत में घर पर खाना ऑर्डर करवाने का चलन बढ़ रहा है । आपके घर तक शहर के किसी भी फूड आउटलेट से आपका मनपसंद खाना किसी भी वक्त आप तक पहुंच जाता है। इस वजह से फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी पर लोग ज्यादा से ज्यादा निर्भर कर रहे हैं। इन कंपनी की डिलीवरी एजेंट ने कई बार ऐसी वीडियो भी आई है कि उन्होंने खुद आर्डर के सामान से निकाल कर कुछ खा लिया।

डिलीवरी एजेंट ने पहले तो कस्टमर अजीबोगरीब डिमांड की

अब कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे डिलीवरी एजेंट ने पहले तो कस्टमर अजीबोगरीब डिमांड की। लेकिन जब कस्टमर ने वो डिमांड नहीं मानी तो खाना ही डिलीवर नहीं किया। अमन वीरेंद्र जायसवाल नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने ये वीडियो शेयर किया। जायसवाल का दावा है कि पहले ओला फूड की डिलीवरी ड्राइवर ने कहा कि उसने कहा की खाना देने आएगा तो ₹10 ज्यादा लेगा पहले तो जायसवाल इसके लिए नहीं माने तो तो डिलीवरी ड्राइवर डिलीवरी देने से मना कर दिया।मजबूरी में unhe हां करना पड़ा इसके बाद भी उन्हें करीब 45 मिनट तक डिलवरी ड्राइवर का इंतजार करना पड़ा। उसके बाद भी जब खाना उनके गेट पर नहीं पहुंचा तब जायसवाल उसे ढूंढने के लिए निकले।

उन्हें देखकर बहुत हैरानी हुई की डिलीवरी ड्राइविंग पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल में बैठा है और कस्टमर का आर्डर किया हुआ खाना खा रहा है। इससे भी चौंकाने वाला ड्राइवर का एटीट्यूड रहा जिसने कस्टमर को देखकर कहा जो करना है कर लो। इस वीडियो को वायरल होने के बाद अन्य यूजर्स ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किये , किसी ने कहा कि वह भी ओला फूड्स से इसी तरह परेशान हो चूका है जब डिलीवरी ड्राइवर एक ही जगह पर दिख रहा है और उनका भी फोन नहीं उठा रहा है। बाद में उन्हें पता चला कि ओला में इसकी शिकायत दर्ज करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है । एक यूज़र ने लिखा कि ,ओला ही नहीं दूसरी फूड कंपनी का यही हाल है । इस मामले पर फिलहाल ओला की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *