महँ तेज गेंदबाज इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया। उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये बताया की इस समर लोड्स में खेला जाने वाला पहला मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। एंडरसन अपनी बेहतर बॉलिंग से हमेशा चर्चा में रहे। लेकिन इसके अलावा एंडरसन की चर्चा की खास वजह से हुई थी और उस समय क्रिकेट जगत में तहलका मच गया था।
क्रिकेट में गे खिलाड़ियों को सहज महसूस करना चाहिए
इंग्लैंड के लिए 700 विकेट लेने लेने वाले एंडरसन एक बार कैमरे पर कपड़े उतार दिए। उनकी यह बात जैसे ही सामने आयी थी क्रिकेट जगत में तहलका मच गया था। लेकिन एंडरसन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और मस्त मौला अंदाज में क्रिकेट खेलते रहे थे। ये बात साल 2010 कि है। एंडरसन ने एक न्यूड फोटो शूट करवाया था। उन्होंने बिना कपड़े पहने फोटो खिंचवाए उन्होंने यह फोटो शूट एक गे मैगजीन के लिए करवाया था। उन्होंने उसे समय यूके की बेस्ट सेलिंगगए मैगजीन एटीट्यूड के लिए फोटो शूट कराया था। इस फोटो शूट के बाद एंडरसन ने कहा था कि क्रिकेट में गे खिलाड़ियों को सहज महसूस करना चाहिए।
फोटो शूट सामने आया क्रिकेट जगत में तहलका मच गया
उन्होंने बीबीसी रिपोर्ट से बात करते हुए कहा था ,अगर कोई भी गे क्रिकेटर है तो उन्हें कॉन्फिडेंस महसूस करना चाहिए। क्योंकि मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट में किसी तरह का होमोफोबिया है। एंडरसन ने कहा कि , वह इस फोटोशूट को लेकर उत्साहित है और इस बात को जानते थे यह ऐसा करने से उनकी जमकर आलोचना की जाएगी । जैसे उनका फोटो शूट सामने आया क्रिकेट जगत में तहलका मच गया।
एंडरसन न्यूड फोटो शूट करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे
एंडरसन न्यूड फोटो शूट करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। उनकी तस्वीर इस मैगजीन के कवर पेज छपी थी। एंडरसन दुनिया की पहले तेज गेंदबाज है जिन्होंने जन्नत टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर कर है। इंग्लैंड की टीम हाल ही में भारत पूरे पर पांच मेचो की टेस्ट सीरीज खेलने आई थी इसी दौरे पर एंडरसन ने टेस्ट में 700 विकेट पूरे किए थे।