, चेन्नई के खिलाफ अपने मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद फाफ डु फ्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर तूफान अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। लेकिन आठ चौक लगाते 35 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए और उसके बाद मानो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
डुप्लेसिस के बाद और csk की और से मुस्तफिजुर रहमान ने रजत पाटीदार को0 पर आउटकर पवेलियन भेज दिया और उसके बाद इंग्लैंड के मैक्सवेल को दीपक चाहर ने भी 0 पर धोनी के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया।
पारी को संभालने की जिम्मेदारी विराट और कैमरन को सम्भालनि थी। लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने 12 वे ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली रचिन रविंद्र के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच करा कर चलता कर दिया। कोहली आईपीएल 2024 की ओपनिंग मुकाबले मात्र 21 रन बनाकर आउट हो गए। बाउंड्री लाइन पर गेंद के पीछे भागते हुए रचिन रविंद्र सुपरमैन अंदाज में कैच लपककर सोशल मीडिया सनसनी मचा दी ।