पाकिस्तान सुपर लीग एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमे फैन्स को भी हैरान कर दिया। अपने ही देश के फैन्स द्वारा आमिर को अपमान झेलना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें आमिर को पाकिस्तानी फैंस ‘फिक्सर -फिक्सर ‘कहते हुए नजर आए। इसके बाद गेंदबाज का माथा ठनका। आमिर खान ने फैन्स के कहे शब्दों पर रिएक्टकिया और फैंस से उलझते हुए नजर आते हैं।हालाँकि वहा मौजूद सुरक्षाकर्मी आमिर को आगे जाने से रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आमिर दर्शक दीर्घा के करीब से निकलकर मैदान पर आते हैं। इसी दर्शक दीर्घा में मौजूद शख्स आमिर को फिक्सर -फिक्सर कहत्ते हुए चिल्लाने लगता है जिसे सुनकर आमिर गुस्से में आ जाते हैं। आमिर शख्स को बढ़ाने में लग जाते हैं। फिर साथ ही खिलाड़ियों के बीच में आकर आमिर को वहां से ले जाते हैं।
बता दे की साल 2010 में आमिर स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे जिसके चलते आईसीसी ने तेज गेंदबाज पर बैन लगाए थे। यही कारण है की फैन्स आज भी आमिर को फिक्सर कहकर उनको ताना मारते हैं। हाल ही में आमिर ने आरोप लगाया था यह मुल्तान की डिप्टी कमिश्नर ने एक मैच के दौरान उनके परिवार के साथ गुरुवार की और उनकी गलत तरीके से स्टेडियम से बाहर निकाल दिया।
आमिर ने सोशल मीडिया पर अपने आरोप लगाए हैं
आमिर ने सोशल मीडिया पर अपने आरोप लगाए हैं और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान के पंजाब बांध के मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ शरीफ़ को भी अपनी पॉजिटिविटी किया था। आमिर ने लिखा ,मुल्तान की डिप्टी कमिश्नर के अस्वीकार्य व्यवहार से हैरान हूँ ,जिन्होंने कथित तौर पर मेरे परिवार के साथ गुरुवार के अहंकार पूर्वक मैदान के स्वामित्व का दावा किया और एक मैच के दौरान उन्होंने अन्यायपूर्ण तरीके से मेरे परिवार को बाहर कर दिया। सत्ता का यह दुरूपयोग असहनीय है , उन्होंने अधिकारियो से तत्काल कार्यवाही का आग्रह भी किया था जिसके दिन दो दिन बाद आमिर ने फिर पोस्ट शेयर की और इसमुद्दे को अपडेट दिया।