इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने गजब की गेंदबाजी करते हुए ओली पॉप को अपने खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड कर पेवेलियन की राह दिखा दी। ओली पॉप 23 रन बनाकर आउट हुए। दरअसलबुमराह के इस यॉर्कर ने क्रिकेट पंडितों का भी दिल जीत लिया। हाल के समय में बुमराह से इस तरह खतरनाक यॉर्कर को देखने को नहीं मिला था। लेकिन इस बार ओली पॉप के खिलाफ बुमराह नेकमाल यॉर्कर गेंद फेंकी जिस पर बटर के होश उड़ गए।
बैटर ओली पॉप गेंद को रोकने की कोशिश इंतजार करते रहे लेकिन आखिर में गेंद उनके पैरों से होते हुए सीधे स्टम्प पर जा लगी । बुमराह के इस खतरनाक यॉर्कर का बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था। बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। तिलस्मी यॉर्कर पर बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज पोप काफी निराश दिखे और वापस पेवेलियन जाते समय उनके चेहरे पर निराशा के भाव झलक रहे थे।
वहीँ टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा किया ,जिसमें जायसवाल ने शानदार 209 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल का यह टेस्ट में पहला दोहरा शतक है। अपने टेस्ट करियर में दसवीं पारी में ही जायसवाल ने दोहरा शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी। यशस्वी जयसवाल दोहरा शतक झाड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने अपना छठा टेस्ट खेल रहे 22 साल के यशस्वी जायसवाल 290 गेंद की पारी में 19 चोक और छक्के की मदद से 209 रन बनाए । वहीं दिग्गज जेम्स एंडरसन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर पवेलियन लौटे।