जब इरफान पठान ने मार दिया अपने बड़े भाई की गेंद पर छक्का ,लेकिन टीम के जितने के बाद दिया ये रिएक्शन

Saroj kanwar
3 Min Read

कभी एक साथ टीम इंडिया के लिए खेल चुके पठान बंधु आज एक दूसरे के आमने-सामने थे। चैरिटी मैच में इरफान पठान को अपने बड़े भाई यूसुफ पठान की गेंद पर मजबूरी में छक्का लगाना पड़ा ,क्योंकि तब टीम की जीत का हार का सवाल था। सर्फ इरफान ने यूसुफ की गेंद पर बेरहमी से प्रहार करते हुए उसे छह रन के लिए बाउंड्री के पार पहुंच कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

इरफान वन वर्ल्ड टीम का हिस्सा थे

इस मुकाबले में इरफान वन वर्ल्ड टीम का हिस्सा थे जबकि यूसुफ वन फैमिली की तरफ से खेल रहे थे। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली वन वर्ल्ड टीम को 181 रन का टारगेट मिला था। मुकाबला बेहद रोमांचक्र और आखिरी ओवर तक पहुंचा। वर्ल्ड टीम को जीत के लिए आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी ।

गेंद पर क्रीज से बाहर निकाल कर शानदार छक्का जड़ा

तब बॉलिंग छोर पर गेंदबाजी युशुफ पठान कर रहे थे वही स्ट्राइक पर थे उनके छोटे भाई इरफान पठान। इरफान ने यूसुफ पठान की गेंद पर क्रीज से बाहर निकाल कर शानदार छक्का जड़ा। इसके बाद इरफान पठान अपने भाई यूसुफ पठान के पास जाकर उनके गले लग जाते हैं ओस इस दौरान दोनों भाई हंसते हुए नजर आते हैं ।

इस दौरान कमेंट्री करते हुए आकाश चोपड़ा यह कहते हुए सुन जा सकते हैं कि इरफान ने जब यह छक्का लगाया होगा तब उनके मन में एक ख्याल जरूर आया होगा मेरी टीम तो जीत गई पर मेरा भाई हार गया। वन वर्ल्ड टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे थे जबकि वन फैमिली टीम के अगुआई युवराज सिंह कर रहे थे।

इरफान पठान सचिन की टीम के साथ है

सचिन की टीम ने इस मुकाबले को चार विकेट से जीत लिया। इरफान पठान सचिन की टीम के साथ है वही युशुफ पठान पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की टीम से खेल रहे थे। सचिन 27 रन बनाकर आउट हुए वहीं अल्वीरो पीटरसनने उनकी टीम के लिए सर्वाधिक 74 रन बनाए। वन फेमिली टीम की ओर शिवराज सिंह ने 23 रन बनाए जबकि यूसुफ पठान के से 38 रन निकले।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *