दुनिया में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाली यूजर्स को मंगलवार को परेशानी का सामना करना पड़ा। मेटा द्वारा संचालित प्लेटफार्म फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,थ्रेड्स और मैसेंजर भारत सहित दुनिया के कई देशों में ठप हो गए। वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने यह कहा है। यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के ठप होने की रिपोर्ट कर रहे हैं। मेटा अकाउंट के क्रैश होने से फेसबुक अकाउंट लॉग आउट हो गए।
फेसबुक और इंस्टाग्राम की हैक होने का भी डर सता रहा है।
अब लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम की हैक होने का भी डर सता रहा है। यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एप्स लोड करने मैसेज भेजना और फीड को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं। डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार ,फेसबुक पर 3 लाख से अधिक शिकायतें मिली है जबकि इंस्टाग्राम पर 20000 से अधिक लोगों ने रिपोर्ट की है। कई यूजर्स ने फेसबुक अकाउंट पर अपने आप ही लॉगआउट हो गया और समस्या के कारण वे इसे लॉग इन नहीं कर पाए ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम डाउन हो गया। इससे जुड़े कई ट्वीट्स यूज़र ने एप्स पर अकाउंट पर किये है। इसमें कहा गया है कि मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम फीड लोड नहीं हो रही और ना ही कुछ कर पा रहे हैं। यूजर्स के साथ ऐसा क्यों हो रहा है इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। वही फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होते ही यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। लोग इस पर मजेदार मिम्स शेयर कर रहे हैं । इसके लिए एक नजर डालते हैं मिम्स पर।
”””””