इंटरनेट की दुनिया बड़ी है अजीब है ,कब क्या देखने को मिल जाए। कह नहीं सकते। रील के जमाने में कोई मेट्रो में ठुमके लगाता हुआ नजर आता है तो कोई पब्लिक प्लेस में अपने अजीबोगरीब हरकतों से लोगों का ध्यान खींचने लेता है। हाल ही कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जिसे देखकर आपको हैरानी होगी और आप पेट पड़कर हंस हंस के लोटपोट भी हो जाएंगे।
इंडिगो एयरलाइंस की में सफर कर रहे हैं एक पैसेंजर से जुड़ा है
वायरल हो रही ये पोस्ट इंडिगो एयरलाइंस की में सफर कर रहे हैं एक पैसेंजर से जुड़ा है। सफर के दौरान कुछ ऐसी हरकत कर देता है जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों हँसे बिना नहीं रह पाए। देखा जा सकता है कि शख्स सोने के लिए ऐसा जुगाड़ भिड़ाता है जिसे देखकर हैरानी होना लाजमी है। प्लेन में सफर करने वाले लोगों ने देखा ही होगा कि इंडिगो एयरलाइंस की हर सीट पर हेड रेस्ट की पास एक कपड़ा लगा होता है जिस पर एयरलाइंस का लोगो लगा होता है।
इस कपड़े को आई मास्क की तरह इस्तेमाल किया
वायरल तस्वीर देखा जा सकता है कैसे यात्री ने इस कपड़े को आई मास्क की तरह इस्तेमाल किया। यही नहीं शख्स ने इसके ऊपर चश्मा भी लगा लिया ताकि अंदररौशनी आने की कोई जगह ना बचे। शख्स के इस खुरापाती दिमाग को देखकर आसपास बैठे लोग भी चकरा गए। इस दौरान किसी ने उसकी सोते हुए की फोटो खिंच ली। अब वही तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट को शेयर किया गया जिसे अब तक 56000 से ज्यादा लोगों देख चुके हैं। पोस्ट में शेयर इस तस्वीर को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा , ये है 2024 के चाचा चौधरी। दूसरे ने लिंकः , इस पोस्ट को शेयर करना बुरा आईडिया है ,क्योंकि ऐसा करने से एयरलाइंस वाले इसके लिए भी चार्ज करने लगेंगे।