सफर छोटा हो तो हँसते खेलते बीत ही जाता है। लेकिन अगर सफ़र थोड़ा लंबा है तो है यकीनन कितनी भी कोशिश कर लो समय काट पाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे है और बोरियत महसूस होने लगती है । ऐसे में कई बार लंबे सफर के दौरान यात्री नींद की झपकियां लेते हुए नजर आए जाते हैं। लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसे जुगाड़ लगाते हुए नजर आते हैं जिन्हें देखकर हैरान होना लाजमी है।
दो लोगों ने फ्लाइट में सोने के लिए ऐसा तरीका अपनाया है
जैसा की हाल की वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है जिसमें दो लोगों ने फ्लाइट में सोने के लिए ऐसा तरीका अपनाया है की देखने वाले देखते ही रह गए। इंटरनेट पर वायरल इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स भी हिल गए। सोने के जुगाड़ को देखकर हर कोई हंस हंस कर उनकी मौज ले रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मX पर इन फोटोज को @babyibeenajoint नाम के हैंडल से शेयर किया गया जिन्हें खूब देखा और शेयर किया जा रहा है।
4 घंटे की लंबी फ्लाइट में ऐसे ही ये ऐसे ही रहे थे
तस्वीरों में कपल अजीबोगरीब तरीके से सीट पर सोता हुआ नजर आ रहा है। फ्लाइट की कम चौड़ी सीट पर भी कपल एक दूसरे के साथ बिल्कुल सैंडविच की तरह चिपके हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए केप्शन में लिखा गया कि ,मुझे तो प्लेन पर दिख रहे इस नजारे पर विश्वास नहीं हो रहा। 4 घंटे की लंबी फ्लाइट में ऐसे ही ये ऐसे ही रहे थे।
इस पोस्ट को 21 पॉइंट 1 मिलियन लोग देख चुके है जबकि 1 49 हजार लोगों ने पोस्ट को लाइक किया। पोस्ट पर यूजर्स तरह -तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने फ़्लैट अटेण्डेन ने इन्हे क्यों नहीं उठाया या ऐसे सोने से मना नहीं किया। दूसरे ने लिखा ,में तो यह देखकर पागल हो रहा हूं कि नंगे पैर है तीसरे ने लिखा ,ये ai तस्वीर की लग रही है। एक ने लिखा ,ये to सुरक्षित भी नहीं है। वही एक यूजर ने लिखा कि ,उन्होंने सीट के पैसे दिए है और बिना किसी को परेशान किये लेटे हुए है तो किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।