व्हाट्सएप ने वीडियो शूट के फीचर को बनाया इतना शानदार ,यहां जाने इसके बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

व्हाट्सएप एक के बाद एक नए फीचर्स को रोल आउट कर रहा है। कंपनी अपने नए फीचर्स से यूजर्स की चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने में लगी हुयी है पिछले दिनों कंपनी वीडियो में मैसेज क्विक रिप्लाई वाले फीचर को रोल आउट किया था। अब कंपनी वीडियो से ही जुड़ा एक नया फीचर लेकर हाजिर है। WABetaInfo ने व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी दी। इस फीचर का नाम कैमरा वीडियो नोट है।

वॉट्सऐप में आया यह नया फीचर यूजर्स को चैट में कॉन्टेंट शेयर करने के लिए नया कैमरा मोड ऑफर करता है। इस मोड की मदद से यूजर व्हाट्सएप कैमरा इंटरफेस के अंदर ही वीडियो नोट्स को रिकॉर्ड कर सकेंगे।

स्क्रीनशॉट में दिखी नए फीचर की झलक

अब तक यूजर्स को वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए चैट बार-बार में दिए गए कैमरा आईकॉन को टैप और होल्ड करके रखना पड़ता था। नया फीचर इस झंझट से पूरी तरह खत्म करने वाला है। WABetaInfo फोन इसफीचर के बारे में X पर पोस्ट करके जानकारी दी है। इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया। कंपनी इस फीचर को अभी व्हाट्सएप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.14.14 में रोलआउट कर रही है । बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

पहले आये अपडेट में कंपनी ने मैसेज मेनू में जाकर मैनुअली रिप्लाई वाला ऑप्शन दिया था जो जल्दी ही बदलने वाला है। कंपनी इस नए फीचर को बीटा टेस्टिंग कर रही है। बीटा टेस्टिंग होने के बाद इस कि स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *