Whatsapp Features :अनरीड मैसेज के लिए Whastapp ला रहा अनोखा फिचर, बिना खोले चेक कर सकेंगे अनरीड मैसेज

Saroj kanwar
4 Min Read

Whatsapp Features: WhatsApp ने एक बार फिर से तकनीकी क्रांति की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. करोड़ों यूजर्स के लिए कंपनी ने AI आधारित Summarise फीचर रोल आउट किया है, जिससे अब कोई भी अनरीड यानी बिना पढ़े हुए मैसेज यूजर की नजर से छूट नहीं पाएगा.

भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को मिलेगा फायदा


Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. सिर्फ भारत में ही इसके 60 करोड़ से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स हैं. ऐसे में यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा, जो काम या व्यस्तता के कारण जरूरी मैसेज मिस कर देते हैं.

क्या है AI Summarise फीचर?


AI Summarise फीचर एक स्मार्ट तकनीक है जो Meta AI पर आधारित है. यह फीचर यूजर्स के सभी अनरीड मैसेज का संक्षिप्त विवरण (summary) देगा, जिससे यूजर को हर चैट को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह फीचर खासतौर पर ग्रुप और पर्सनल दोनों तरह के चैट्स में काम करेगा.


कैसे काम करता है यह फीचर?


WhatsApp ने इस फीचर को प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी के साथ डेवलप किया है. इस तकनीक के जरिए यूजर्स के मैसेज पूरी तरह से सुरक्षित (private और secure) रहेंगे. यूजर को उनके चैट सेक्शन में Unread मैसेज टैब में बुलेट्स या लिस्ट व्यू के रूप में सारांश मिलेगा, जिससे वे सभी मैसेज का सार आसानी से समझ सकेंगे.

प्राइवेट प्रोसेसिंग


कंपनी के अनुसार, प्राइवेट प्रोसेसिंग एक उन्नत कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है, जिसे Trusted Execution Environment (TEE) की तर्ज पर विकसित किया गया है. इसका उद्देश्य है कि यूजर के चैट पूरी तरह से निजी और सुरक्षित रहें और कोई तीसरा व्यक्ति उन्हें एक्सेस न कर सके.

बिना पढ़े रिप्लाई का सुझाव भी देगा AI


Meta ने दावा किया है कि यह AI सिस्टम मैसेज को पढ़ने के साथ ही यूजर को रिप्लाई करने के सुझाव भी देगा. यानी यूजर को मैसेज खोलने की जरूरत नहीं होगी, फिर भी वे जान पाएंगे कि किसका मैसेज है और क्या उत्तर देना उचित होगा.


किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर?


फिलहाल यह फीचर अमेरिका के यूजर्स के लिए जारी किया गया है और यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा में काम करेगा. अन्य भाषाओं का सपोर्ट अभी इस फीचर में उपलब्ध नहीं है, लेकिन भविष्य में इसके विस्तार की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

सुरक्षित और प्राइवेट रहेगा आपका चैट


WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह भी स्पष्ट किया है कि Meta AI किसी भी मैसेज को स्टोर या सार्वजनिक नहीं करेगा. यह कंडेंस्ड विंडो केवल यूजर की स्क्रीन पर ही नजर आएगी, जिससे चैट की गोपनीयता पूरी तरह बनी रहेगी.

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?


इस AI फीचर का उपयोग करने के लिए:
WhatsApp चैट सेक्शन में जाएं
Unread मैसेज टैब पर क्लिक करें
यहां आपको सारे अनरीड मैसेज का संक्षिप्त सारांश बुलेट्स या लिस्ट फॉर्मेट में मिलेगा
आप बिना चैट ओपन किए ही समझ सकेंगे कि किस मैसेज पर ध्यान देना जरूरी है


कब तक आएगा भारत में?


हालांकि कंपनी ने अभी इस फीचर को भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च करने की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन बढ़ती यूजर डिमांड को देखते हुए यह जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में भी रोल आउट किया जा सकता है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *