कहते हैं सर्दियों के मौसम में कश्मीर का नजारा जन्नत से कम नहीं होता चारों तरफ से बर्फ से ढकी थी जो खूबसूरती में चार चांद लगाती है। इन दिनों इस दिल लूटने वाली खूबसूरती को बयां करती दो बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखकर आप भी बच्चों की मासूमियत पर दिल हार बैठेंगे। वीडियो में दोनों बच्चियां अपने शब्दों पर कश्मीरी खूबसूरती का बयान करते हुए एकदम प्रोफेशनल तरीके से रिपोर्टिंग करती हुई नजर आ रही है।
अल्लाह ने उनकी दुआ को कबूल कर लिया और बर्फबारी करवा दी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पर इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने @anandmahindra अकाउंट से शेयर की है। 1 मिनट 13 सेकंड की इस वीडियो से क्यों वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। वीडियो में छोटी बच्ची कहते हुए सुनाई दे रही है कि अल्लाह ने उनकी दुआ को कबूल कर लिया और बर्फबारी करवा दी। वीडियो में रिकॉर्डिंग करती बच्चियों बड़ी ही मासूमियत से कह रही है कि बर्फबारी के बाद उन्हें जन्नत का एहसास हो रहा है।
इसी बीच बच्चियों से मां पूछती है कि कैसा लग रहा है ,ठंड नहीं लग रही। इस पर बच्ची कहती है ,यह बहुत मजा आ रहा है सर्दी तो लग रही है लेकिन एंजॉय भी तो करना है। बर्फ में बहुत मजा आता है बर्फ से हमारे कश्मीर की रौनक बढ़ जाती है।
वीडियो में बच्ची कह रही है कि मुझे तो ऐसा लग रहा है कि ये प बर्फ की लहर हैं और ऐसा लग रहा है कि हम गहरे समुद्र में है। बच्ची की बात सुनकर मां कहती है कि कैसा लग रहा है, आज बर्फ में ,सर्दी नहीं ला रही है इस पर बच्ची कहती है सर्दी तो लगती है ,लेकिन एंजॉय भी तो करना है। इस वीडियो को अब तक 11000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वही वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे है।