हाल ही में सोशल मीडिया पर हाथियों से जुड़े चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों दो हाथी एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि केरल की त्रिशूल में अरातुपुझा उत्सव चल रहा है। इसी बीच उत्सव में लाये गए दो हाथी आपस में भिड़ गए ।बताया जा रहा है कि इन हाथियों को उत्सव में जश्न के तौर पर लाया गया था।
अचानक विदाई समारोह के बीच हाथी एक दूसरे पर हमलावर हो गए
लेकिन अचानक विदाई समारोह के बीच हाथी एक दूसरे पर हमलावर हो गए। उत्सव के दौरान हिंसक हुए हाथियों को देखकर मेले में भगदड़ मच गयी। हाथियों की हुड़बग से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। एकाएक मेले में अफरा तफरी की स्थिति हो गयी। इसी बीचमची भगदड़ में तीन लोगों के मामूली चोटें भी आयी है ये घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है की सुरक्षा टीम द्वारा हाथियों को रात करीब 11:00 तक कंट्रोल पा लिया गया था। दरअसल 3000 वर्ष से भी पुराना प्राचीन अरातुपुझा मंदिर केरल के त्रिशूर के अरातुपुझा में है। जहां हर साल देव मेला महोत्सव आयोजित किया जाता है । जानकारी के लिए बता दें की यहां पुरम का प्रदर्शन हाथियों की पीठ पर किया जाता है।
प्रत्येक हाथी एक देवता का प्रतिनिधित्व करता है थिरुट, अता, नालिकेरामदुकल और करिकाभिषेकम प्रमुख प्रसाद हैं। बता दे की अरातुपुझा मंदिर देवास्वोम बोर्ड के अधीन है।