हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो को वायरस हुआ जिसे देखकर लोग दंग हो रहे है। वीडियो में एक शख्स स्कूटर को धक्का मारते हुए नजर आया जबकि दूसरा व्यक्ति स्कूटर पर सवार है। इंसानियत को शर्मसार करता ये वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का बताया जा रहा है। यहजहां ‘रैपिडो’ स्कूटर का पेट्रोल खत्म होने पर चालक को स्कूटर को धक्का लगाते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस स्थिति में कस्टम स्कूटर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स ने ‘रेपीडो’ से स्कूटर टैक्सी बुक की थी। इसी बीच जैसे ही कस्टमर को पिक करने के बाद चालक कुछ दूर आगे बढ़ा तो स्कूटर बंद गया। चेक करने पर पता चला कि पेट्रोल खत्म हो गया। ऐसे में ड्राइवर ने कस्टमर को पेट्रोल पंप तक पैदल चलने के लिए कहा लेकिन गुस्से में तिलमिलाते कस्टमर नीचे स्कूटर से उतरने से मना कर दिया। कस्टम पर स्कूटर से नीचे नहीं उतरा तो आखिर में चालक को धक्का लगाते हुए स्कूटर को पेट्रोल पंप तक ले जाना पड़ा।
वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीछे से आ रहे किसी वाहन ने ये वीडियो बनाया जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा। है। वीडियो देख चुके लोग कस्टमर की आलोचना करते उसके व्यवहार को अमानवीय में बता रहे हैं। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट क्सप्र @hemakaroonya1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो को शेयर करते हुए के ऑप्शन में लिखा है कि एक आदमी ने # REPIDO वीडियो बाइक बुक की थी । ड्राइव करते समय बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया लेकिन यात्री बाइक से नीचे नहीं उतरा और इस तरह से वीडियो कस्टमर ने बाइक पर बैठकर ही अपनी यात्रा जारी रखी।
इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। मामला वायरल हो गया। 16 सेकंड के इस वीडियो पर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी गुस्से में है। वीडियो देखकर उस पर कई तरह के रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने लिखा , यह दिखाता है की अगर शक्ति दे दी जाए तो आदमी में शासन करने की प्रवृत्ति आ जाती है। यात्री में कितनी असंवेदनशीलता है।