ड्राइविंग करते हुए सतर्कता बरतना कितना जरूरी है। आपको इस वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लग जाएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म X पर वायरल हो रहा है जिसमें उग्र सांड स्कूटर सवार पर अचानक से हमला कर देता है जिससे वह सड़क पर गिर जाता है। CCTV से रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो हर तरफ चर्चा में है।
स्कूटर सवार को मारी सांड ने टक्कर
इधर सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक महिला सांड को लेकर सामने से आ रही है जो रस्सी से बंधा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ से एक स्कूटर सवार आ रहा है लेकिन जैसे ही यह महिला सांड को लेकर स्कूटर सवार के पास पहुंचती है तो उग्र स्कूटर सवार पर तेजी से हमला कर देता है जिसमें वह एकदम से नीचे गिर जाता है।
लेकिन गनीमत रही की उसके साथ चल रहा ट्रक सही समय पर रुक जाता है जिससे व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई। गौर करने वाली बात है कि सांड ऐसा करने से पहले बिल्कुल सामान्य दिखता है। जैसे ही यह घटना घटित होती है वह मौजूद लोग भी इख्ठा हो जाते हैं।
इस वीडियो को @RVKRao2 नाम के एग्जीबिशन ने शेयर किया है। X पर वायरल वीडियो बेंगलुरु शहर के महालक्ष्मी पुरम इलाके का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग स्कूटर सवार की मदद करने के लिए आगे आते हैं और उसे सही जगह पहुंचाते हैं।