क्रिकेट के मैदान से इंटरनेटपर अक्सर एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें से कुछ भी शानदार फील्डिंग ,बॉलिंग , बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिलता है तो कभी मैदान में अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिल जाता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही दिलचस्प नजारा क्रिकेट के मैदान से सामने आया जिसे देखकर 1 मिनट के लिए आप भी आसपास हँस -हँस लोटपोट हो जाएंगे।
अब तक बारिश की वजह से या फिर खराब रोशनी के चलते कई क्रिकेट मैच को रुकते हुए देखा होगा
आपने अब तक बारिश की वजह से या फिर खराब रोशनी के चलते कई क्रिकेट मैच को रुकते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी आपने सांड की वजह से क्रिकेट मैच रुकते देखा है। हाल ही में वायरल इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मैच के दौरान एक सांड मैदान के अंदर घुसा चला जाता है जिसे देखकर खिलाड़ियों के बीच भगदड़ मच जाती है। यही नहीं सांड को देखकर डर के मारे बल्लेबाज से लेकर अंपायर तक सभी मैदान छोड़कर उल्टे पांव भागने को मजबूर हो जाते हैं।
किसी गांव में क्रिकेट मैच खेला जा रहा है
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी गांव में क्रिकेट मैच खेला जा रहा है जहां अचानक से एक सांड विकेटों की और जाता है। इस दौरान सबसे पहले सांड विकेटकीपर की ओर जाता है जिसे देखकर विकेट कीपर भागने लगता है। इसी बीच बल्लेबाज अपना बल्ला दिखाकर सांड को भगाने की कोशिश करता है। बल्लेबाज की हरकत पर सांड गुस्से में तिलमिला जाता है और बल्लेबाज का पीछा करने लगता है।
देखा जा सकता है कि किस तरह बल्लेबाज वहां से भाग खड़ा होता है तभी सांड तेजी से दौड़ते हुए अचानक अंपायर और गेंदबाज की ओर घूम जाता है। फिर क्या था बाकी सभी तरह की वह दोनों भी तेजी से मैदान छोड़कर भागते हुए नजर आते है। यही वजह है कि मैदान में हुड़दंग मचाते सांड की वजह से मैच को रोकना पड़ जाता है।
माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट X पर इस वीडियो को @HitmanCricket नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है सांड के वार से खुद को बचाने के लिए डर से मैदान में मौजूद खिलाड़ी इधर-उधर भागने लगते हैं। केवल 22 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 12000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह रिएक्शन दे रहे हैं कु। कुछ यूजर्स को चिंता हो रही है तो कुछ मजे लेने में लगे हुए है।