Video ;जब कुत्ते को साथ में लेकर ऑटो ड्राइव कर रहा था ऑटो वाला ,लोग हुए इस खूबूसरत दोस्ती को देख इमोशनल

Saroj kanwar
3 Min Read

दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता होता चाहे वह इंसान के बीच हो या फिर जानवरों के बीच। दोस्ती उसी से होती है जिसके साथ हम बहुत ज्यादा समय बिताते हैं और फिर हम जिनकी ज्यादा करीब रहते हैं । ऐसे में जब कोई किस किसी जानवर के साथ ज्यादा वक्त बिताने लगता है तो उनके बीच गहरी दोस्ती हो जाती है और बिन एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ते इंसान के बीच ऐसी दोस्ती दिखाई गई।

ऑटो रिक्शा चालक ने अपनी गोद में प्यारे से दोस्त के साथ ड्यूटी पर देखा गया

वायरल वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है जिसमें ऑटो रिक्शा चालक ने अपनी गोद में प्यारे से दोस्त के साथ ड्यूटी पर देखा गया। इस दिल छूने वाले नजारे को कैद करने वाला वीडियो 17 फरवरी को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो में कुत्ते को ऑटो रिक्शा की हेंडलबार को पकड़े हुए अपने दोस्त की गोद में बैठे हुए देखा जा सकता है। जब यह भीड़ भाड़ वाले इलाके सड़कों पर ऑटो में साथ जा रहे थे रह। रास्ते में चलने वालो को ये देखकर ख़ुशी हुयी कि ऑटो चालक अपने पालतू कुत्ते को गोद में आराम से बिठाकर व्यस्त सड़कों पर जा रहा था।

इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा ,आज मैंने एक ऑटो चालक को सवारी के लिए अपने मालिक को ले जाते हुए देखा । उबर ड्राइवर ‘टॉमी’ जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया इसे 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया। पालतू पशु प्रेमियों ने कमेंट सेक्शन को दिल वाले इमोजी से भर दिया और बहुत से लोगों ने कहा कि बेंगलुरु में से दिल छूने वाले दृश्य से काफी आम है।

एक ने लिखा , मुझे बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसे में कोई दिक्कत नहीं होगी बेंगलुरु में इस तरह के दृश्य इतने आम है कि मुझे यकीन है कि यह कुत्तों के लिए स्वर्ग जैसा है ,मैं यहां 10 वर्ष से हूं और मैंने देखा ही कन्नड़ लोग अपने आवारा कुत्तों के लिए कितना प्यार और देखभाल करते हैं। बस दिल जिसको छू लेने वाला , और मैं चाहता हूं कि भारत के अन्य शहर के लोग भी कुत्तों के साथ ऐसा ही व्यवहार करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *