रोहित शर्मा की जगह जब हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गयी थी। इस फैसले को लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। पांच बार मुंबई को चैंपियन बनाने वाले रोहित को कप्तानी से हटा जाने का फैसला हैरानी भरा था। इसकी पूरी उम्मीद थी कि मुंबई इंडियंस को मैदान पर भी फैंस का गुस्सा देखने को जरूर मिलेगा।हुआ भी कुछ ऐसा ही। अहमदाबाद मेंटॉस के वक्त जब हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे तो फैन्स ने रोहित रोहित नाम के जमकर नारे लगाए।
हार्दिक फैंस के इस रैवये से खुश नहीं दिखे
हार्दिक के हाव -भाव देखकर लग रहा था कि उनको फैन्स का ये एक्शन बिल्कुल भी रास नहीं आया। दरअसल आईपीएल 2024 के पांचवें मैच टॉस का सिक्का मुंबई इंडिया के पक्ष में उछला। टॉस जीतने के बाद जैसे हार्दिक पांड्या ने बोलना शुरू किया वैसे ही फैन्स ने रोहित नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए हार्दिक फैंस के इस रैवये से खुश नहीं दिखे इतना ही नहीं बल्कि मैच के दौरान भी फैन्स रोहित का नाम पुकारते हुई नजर आए।
रोहित शर्मा से कप्तानी लेते हुए हार्दिक पांड्या को इस सीजन के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था
बता दे की आईपीएल 2024 की मिनी ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने अपने फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया। मुंबई ने रोहित शर्मा से कप्तानी लेते हुए हार्दिक पांड्या को इस सीजन के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था। हार्दिक को इसी साल मुंबई ने गुजरात से ट्रेड करते हुए घर वापसी की। माना जा रहा है कि कप्तानी से हटाए जाने से रोहित खुश नहीं है।
हालांकि उन्होंने खुलकर इस फैसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हार्दिक पांड्या को गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जमकर मार पड़ी। हार्दिक ने अपने तीन ओवर के स्पेल में दिल खोलकर रन लुटाये। मुंबई के नए कप्तान बिना कोई विकेट हासिल किए 30 रन खर्च किए। वहीं, लुक वुड की भी खूब धुनाई हुई और उन्होंने 2 ओवर में 25 रन खर्च किए। जसप्रीत बुमराह एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। बुमराह ने चार ओवर में केवल 15 रन देकर तीन विकेट झटके।