अक्सर मैदान में जब बल्लेबाज और विकेटकीपर के बीच कुछ बातचीत की शुरुआत होती है तो उनके बातें में स्टम्प माइक में कैद में कैद हो जाती है। फैन्स को खिलाड़ियों के बीच हुयी नोकझोंक काफी पसंद आती है। आईपीएल 2024 का 52 वां मुकाबले पिछले शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला।
लक्ष्य का पीछा करते विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पारी का आगाज किया
आरसीबी की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पारी का आगाज किया। दोनों ही खिलाड़ी जबरदस्त लय में नजर आये और और 5.5 ओवरों में 92 रन जोड़ दिए। मगर इसी स्कोर पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में डू प्लेसिस शाहरुख खान के हाथों लपके गए। इसके बाद आरसीबी की टीम पर लगातार अंतराल पर कुछ विकेट झटके लगे।
मैच में वापसी होते देख रिद्धिमान साहा में जोश में आ गए।
मैच में वापसी होते देख रिद्धिमान साहा में जोश में आ गए। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की ,रन रोको और मैच को खींचो। साहा जब विकेट के पीछे बात बोल रहे थे तो तो मैदान में विराट कोहली मौजूद थे। उन्होंने इसका मजेदार अंदाज में जवाब दिया ,उन्होंने कहा ‘ऐसे कैसे खींच लोगे’।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ किंग कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 27 गेंदों का सामना किया। इस बीच उनके बल्ले से 155 पॉइंट 56 की स्ट्राइक रेट से 42 रन निकले। उम्दा पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के भी लगाए।