गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सीएसके के शिवम दुबे ने धुआंदार बल्लेबाजी की और 23 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। 22 गेंद में दुबे ने अपना अर्धशतक पूरा किया था। दुबे ने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए। बता दे की सीएसके की जीत में दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच की ख़िताब से नवाजा गया। वहीं जब मैच के दौरान दुबे मैच के दौरान आउट हुए तो धोनी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी।
ऋतुराज गायकवाड सीएसके के नए कप्तान है
बता दे कि भले ही ऋतुराज गायकवाड सीएसके के नए कप्तान है लेकिन मैच में धोनी ही निर्णय लेते ऐसे में जब दुबे और डेरिल पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ड्रेसिंग रूम में धोनी मौजूद थे । दोनों अपनी-अपने बल्लेबाजी इंतजार ग्लव्स और और बल्लेके साथ कर रहे थे।लेकिन जब दुबे बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए तो पूर्व कप्तान धोनी ने अपनी रणनीति बदल दी।
दरअसल पांचवे नंबर पर जड़ेजा बल्लेबाजी के लिए जाने दे। लेकिन जैसे ही दुबे आउट हुए सीएसके केम्प में अफरातफरी मच गयी। दरअसल धोनी ने जडेजा को भेजने का फैसला बदल दिया। ऐसे में माही ने समीर रिजवी को बल्लेबाजी के लिए नंबर पांच पर भेजा। धोनी का या फैसला सही साबित हुआ।
रिजवी ने राशिद खान की गेंद पर छक्का जमा कर तहलका मचा दिया। ड्रेसिंग रूम में मैच का मजा ले रहे धोनी के चेहरे पर भी मुस्कान थी।धोनी के इस फैसले से फैंस का दिल जीत लिया। बता दे की रिजवी को सुरेश रैना 2.0 कहा जाता है।इस मैच में समीर ने छह गेंद का सामना किया और फिर जिसमें उन्होंने 14 रन की पारी खेली अपने पारी में दो छक्के लगाकर धोनी की रणनीति को सफल कर दिया।
उनके चेहरे पर सुकून के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे
आपको बता दे की रिजवी रन आउट हुए लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम कर दिया था। वही रिजवी आगे आउट होने के बाद भी धोनी बल्लेबाजी करने नहीं आए। बल्कि उन्होंने जडेजा कोबेटिंग के लिए भेजा। जडेजा ने भी तीन गेंद 7 रन बनाकर सीएसके स्कोर को 260 पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। जब पारी में आखिरी गेंद फेंकी जानी थी उससे पहले धोनी ने अपने ग्लव्स और हेलमेट उतारा , लेकिन उनके चेहरे पर सुकून के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे।
वहीं गुजरात की टीम ने लक्ष्य के पीछा करने पहुंची तो केवल 143 रन ही बना सके। सीएसके यह मैच 63 रन जितने में सफल रही। शिवम शिवम दुबे को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ख़िताब से नवाजा गया।