दुनिया में माता-पिता के बाद अगर कोई सबसे खूबसूरत मजबूत रिश्ता होता है तो वह प्यार का है। जिस रिश्ते में प्यार होता है उसे रिश्ते से बढ़कर दुनिया का कोई दूसरा रिश्ता बड़ा नहीं होता। लेकिन आज के दौर में सच्चा प्यार मिलना काफी मुश्किल है। आजकल लोगों को प्यार तो हो जाता है और प्यार करने वाले इंसान भी मिल जाता है। लेकिन वह प्यार को निभा पाना और रिश्ते को जोड़कर रख पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
आजकल छोटी-छोटी बातों पर ही रिश्ता खत्म करने को तैयार हो जाते हैं
आजकल छोटी-छोटी बातों पर ही रिश्ता खत्म करने को तैयार हो जाते हैं और एक दूसरे से एक दूसरे से नाराज होकर ब्रेकअप भी कर लेते हैं।ऐसे में सच्चा प्यार तो अब कम ही देखने को मिलता है क्योंकि जो रिश्ता टूट गया जहाँ प्यार खत्म हो गया और सच्चा प्यार तो कुछ हो ही नहीं सकता। लेकिन सोशल पर मीडिया पंजाब के बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अगर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि बुजुर्ग शख्स खाट बना रहे हैं। तभी एक व्यक्ति उनके पास है तो और उनका वीडियो बनाने लगता है। इस दौरान बुजुर्ग अपना बटवा खोलते है और उसमें से अपनी पत्नी की जो कि अब इस दुनिया में है उनकी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर निकालते हैं। वीडियो बना रहे हैं व्यक्ति बुजुर्ग पूछता है कि बेबे की फोटो है तो बुजुर्ग इस पर हामी भरते हैं।
फिर शख्स पूछता है कि बेबे को गए कितने साल हो गए तो बुजुर्ग कहते हैं कि 2 साल हो गए हैं। वीडियो पर दिए गए कैप्शन के मुताबिक ,बुजुर्ग कहते हैं कि तुम्हारी बेबे को गुजरे दो साल हो गए ,मैं आखिरी सांस तक उसके साथ रहा ,अभी भी वह मेरे साथ ही है। यह वीडियो सच्चे प्यार की एक अलग ही तस्वीर को पेश करता है। अक्सर लोग अपने घरों में गुजर गए लोगों की बड़ी-बड़ी तस्वीर दीवार पर लगा देते हैं लेकिन किसी के लिए जीवन भर इस तरह से अपना प्यार कम ही दिखा या निभा पाता है और यही वजह है कि प्यार भरे वीडियो को को काफी पसंद कर रहे हैं और भावुक भी हो रहे हैं।