राह चलते हुए अक्सर हालातो के मारे लोग में भीख मांगते हुए नजर आते है। वही कई बार जब हम इस तरीके के लोगो से टकरा जाते हैं तो कभी-कभी कुछ लोग कैश न होने का बहाना बनाकर उन्हें वहां से रफा दफा कर देते है। लेकिन अब इस बहाने का भी तोड़ निकालते हुए शख्स का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स क्यूआर कोड लेकर सड़कों पर घूम घूम कर भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है।
कोई भीख देने में आनाकानी न करे इसके लिए शख्स ने तगड़ा जुगाड़ लगाया है
शख्स की हरकत को देखकर लोगों इसे डिजिटल भिखारी कह रहे हैं। वीडियो देख चुके कुछ लोगो का कहना है की भिखारी भी डिजिटाइल हो गए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कैसे अपने साथ एक क्यूआर कोड लेकर चल रहा है कोई भीख देने में आनाकानी न करे इसके लिए शख्स ने तगड़ा जुगाड़ लगाया है। देखा जाए तो उसके पास फोनपे , पेटीएम और गूगल पे हर तरह की सर्विस मौजूद है।
वीडियो असम के गुवाहाटी का बताया जा रहा है
वायरल हो रहा यह वीडियो असम के गुवाहाटी का बताया जा रहा है। वीडियो में आंखों की परेशानी से जूझ रहा एक शख्स गले में क्यूआर कोड डाले सड़क पर लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स गले में क्यूआर कोड वाला PhonePe कार्ड लटकाये दिखाई दे रहा है। इसी बीच में कार के पास जाता है और मदद की गुहार लगाता है। कार सवार भीख मांग रहे शख्स को ₹10 भेजने के लिए कार कोड स्कैन करता है। इसके अगले ही पल भीख मांग रहा शख्स पैसे जमा होने की सूचना सुनने के लिए अपना फोन अपने कान के पास लगता है।
देखा जा सकता है कि जब फोन के में ऐप द्वारा बोलकर बताया गया कि पैसे रिसीव हो गए तो वो संतुष्ट हो जाता है। कार सवार ने पूछा कि कितने पैसे आए तो बात भी रहा है की अकाउंट में पैसे आ गए। X पर इस वीडियो को कांग्रेस नेता गौरव सोमानी ने अपने अकाउंट से शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए कहा ,केप्शन में लिखा ,गुवाहाटी में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला ,एक भिखारी फोन पर का उपयोग करके लोगों से भीख मांग रहा है। टेक्नोलॉजी की वास्तव में कोई सीमा नहीं है। यह सामाजिक- आर्थिक स्थिति की बाधाओं को भी पार करने की शक्ति रखती है। एक ऐसा क्षण था जो करुणा और नवीनता की विकसित के बारे में बहुत कुछ बताता है। आइये मानवता और डिजिटल उन्नति के दिलचस्प लेन देन पर विचार करें। 36 सेकंड की इस वीडियो को अब तक 1000से ज्यादा लोग देख चुके है।