कश्मीर को धरती का जन्नत कहते हैंऔर इस जन्नत की खूबसूरती दिखाती दो जुड़वा बच्चों का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जेबा और जैनब दो जुड़वा बहनों ने बर्फबारी के दौरान रिपोर्टिंग करते हुए वीडियो शेयर किया था जो जमकर वायरल हुआ। इन जुड़वा बहनों को देशभर से काफी प्यार मिल रहा है। अब इन बच्चियों ने खास बातचीत में कुछ दिलचस्प बातें बताई।
उनका यह वीडियो उनकी मां ने बनाया था
जैबा और जैनब ने बताया कि ,उनका यह वीडियो उनकी मां ने बनाया था। उन्होंने ही दोनों के अंदर विश्वास जगाया की वह ऐसा कुछ कर सकती है । दोनों ने पूरा श्रेय सिर्फ अपनी मां को दिया जैबा ने बताया कि ,वह पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाया करती थी लेकिन बाद में उन्होंने अपना फेसबुक पेज और यूट्यूब पेज बनाया वहा वीडियो शेयर किया।
वायरल वीडियो में मजेदार रिकॉर्डिंग कर रही जैनब ने बताया कि बड़ी होकर रिपोर्टर बनना चाहती है । वही जैबा ने कहा कि ,वह एक दिन रिपोर्टर बनेगी ,फिर एक दिन डॉक्टर। हर कुछ दिन नया काम करेगी। जैबा और जैनब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर आने के लिए इनवाइट किया। उन्होंने कहा कि ,वह चाहती है कि पीएम मोदी कश्मीर आए वह उन्हें कश्मीर की खूबसूरत खूबसूरत वादियां अपने साथ दिखाना चाहती है और उनके साथ खेलना भी चाहती है साथ यह पीएम मोदी से उनका ऑटोग्राफ लेना चाहती है। बच्चों को यह विश्वास है कि पीएम भी उनका ऑटोग्राफ लेना चाहेंगे।