सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस बात का अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। कोई भी कार को हेलीकॉप्टर बना देते हैं तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है। अब ऐसा ही एक नया जुगाड़ू वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है इस वीडियो में एक शक्श ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।
एक शख्स ने गर्मी से राहत पाने के लिए ऑटो के ऊपर ही घास उगा दी है
वीडियो में दिखाया गया है यह एक शख्स ने गर्मी से राहत पाने के लिए ऑटो के ऊपर ही घास उगा दी है जिसे लोग देखकर हैरान हो रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑटो वाले ने अपने ऑटो का जूट के पूरे से बुरी तरह से कवर कर रखा है। ऑटो की छत भी जूट से पूरी तरह से ढकी हुई है। और इस बोरे पर हर तरफ घास उगी हुयी है। इससे साफ जाहिर है की घास उग हुए हो रहे ऑटो के लिए कूलिंग पेड का काम करेंगे। इस तरह से ऑटो धूप में काम तपेगा और अंदर बैठने वाले को भी गर्मी कम लगेगी।
एक शख्स अपने ऑटो के चारों घूम घूम कर इसे दिखा रहा है
आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स अपने ऑटो के चारों घूम घूम कर इसे दिखा रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pooran_dumka नाम के यूजर ने शेयर किया। गर्मी से बचने के लिए ऑटो में किए गए जुगाड़ को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं । वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और बहुत से लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं ।
कुछ लोगों का मानना है कि यह जुगाड़ ऑटो को नुकसान पहुंचा सकता है ,एक यूजर ने लिखा ,, टेंपो की छत में जंग लग जाएगा। दूसरे ने लिखा ,वही रास्ते में भैंस गाय मिल गई तो क्या होगा। तीसरे ने लिखा , कुछ भी बोलो भाई जुगाड़ काफी मस्त है। रिक्शा के अंदर ऐसी फिलिंग आती है सरकार को जल्दी भाई को पुरस्कार देना चाहिए।