भारतीय क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शनिवार का दिन भावुक पल वाला रहा। जब ऋषभ पंत ने 454 दिन के बाद क्रिकेट एक्शन में वापसी की। दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल पंत ने पूरी तरह से ठीक होनेके बाद मैदान पर वापसी की। कहना गलत नहीं होगाकी पंत एक नई जिंदगी लेकर लौटे हैं।
उनके प्रदर्शन से ज्यादा मायने मैदान पर वापसी रखती थी
पंत की जहां तक बात है उनके प्रदर्शन से ज्यादा मायने मैदान पर वापसी रखती थी। हालांकि पंत ने मैदान पर 100% देने की कोशिश की और टीम में नई ऊर्जा लेकर आए। पंत की वापसी की सूर्यकुमार काफी खुश दिखे और उन्होंने विशेष पोस्ट की। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। स्काई नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने की वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा ,हम सभी को इसी पर का इंतजार था। प्रेरणादाई फिल्में बहुत देखि है पर इस रियल लाइफ स्टोरी को कोई तोड़ नहीं।
बता दे की जब ऋषभ पंत के पिच पर बैटिंग करने आए तो मैदान में दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई और उनका स्वागत किया। हालांकि पंत की वापसी का जश्न दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत के साथ नहीं मना पाई । मुल्लापुर में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स से पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए ।
पंत ने एक स्टम्पिंग की और एक कैच भी पकड़ा
जवाब में पंजाब किंग्स 19.2 ओवर में में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। पंत के व्यक्तिगत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 गेंद में दो चौके मदद से 18 रन बनाये। इसके अलावा पंत ने एक स्टम्पिंग की और एक कैच भी पकड़ा। पंत के पास मौका है कि वह मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करके इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की कर सके।