आईपीएल 2024 के 24 वे मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट से हराकर धमाका कर दिया। राजस्थान के खिलाफ मैच में गुजरात के राहुल तेवतिया और राशिद खान ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिला दी। गुजरात टाइटंस ने आखिरी 36 गेंद पर 86 रन बनाकर मैच में जीत दिला दी। आखिरी समय राशिद ने 11 गेंद पर 24 रन बनाए। टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान के खिलाफ मैच में राशिद खान के अलावा राहुल तेवतिया ने भी करिश्मा किया और 11 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम को जीत के दरवाजे में पहुंचने में निभाई अहम भूमिका निभायी।
गुजरात की जीत में राशिद खान ने गेंदबाजी में भी कमाल किया
गुजरात की जीत में राशिद खान ने गेंदबाजी में भी कमाल किया। राशिद खान ने गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन लेकर एक विकेट लेने में सफलता हासिल की। राशिद खान ने बल्लेबाजी में 11 गेंद पर 24 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। राशिद को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा। गुजरात को आखिरी के 36 गेंद पर 86 रन की दरकार थी 14 ओवर में गुजरात को ने 111 रन 4 विकेट पर बना लिए थे।
क्रीज पर विजय शंकर और शुभमन गिल थे। वही जब 15 ओवर का खेल खत्म हुआ तो गुजरात को 30 गेंद पर 73 रन चाहिए थे। गिल 15.2 ओवर में आउट हुए। शुभमण गिल ने 44 गेंद में 72 रन की पारी खेली। गिल के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि गुजरात की टीम में इस मैच को गंवा देगी। लेकिन शाहरुख खान इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आये थे और शाहरुख खान गति को तेज करने की कोशिश की।
डग आउट में बैठे शुभमण गिल उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आए
शाहरुख ने 8 गेंद पर 14 रन बनाए जिससे उन्हें उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। शाहरुख जिस अंदाज बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि गुजरात की टीम कुछ करिश्मा कर सकती है। लेकिन आवेश खान 18 ओवर की तीसरी गेंद पर शाहरुख का आउट कर दिया और फिर से एक बार गुजरात के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। आपको बता दें की जब राशिद बल्लेबाजी करने के लिए आने वाले थे डग आउट में बैठे शुभमण गिल उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आए। फिर जब फ्रिज पर राशिद खान ने कदम रखा था उन्होंने अपने अंदाज से दिखा दिया कि अभी मैच खत्म नहीं हुआ है।
आवेश खान को संजू ने गेंदबाजी के लिए बुलाया था
गुजरात को 6 गेंद पर 15 रन चाहिए। रशीद खान पर सभी को भरोसा था। आवेश खान को संजू ने गेंदबाजी के लिए बुलाया था। यहां से मैच काफी रोमांचक हो गया था। राशिद के खिलाड़ियों पर चेहरे पर साफ दबाव झलक रहा था लेकिन राशिद खान ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर फैंस के रोमांच को बढ़ा दिया ।
वही आखरी में राहुल तेवतिया की रन आउट होने के बाद स्ट्राइक रेट पर राशिद खान के पास थी। एक गेंद पर गुजरात को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। वह आवेश खान पर दबाव झलक रहा था। रशीद स्ट्राइक पर थे। वही राशिद खान ने चौका लगाकर करिश्मा दिखा दिया। बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका जड़कर गुजरात को जीत दिला दी। राशिद खान ने जमकर इसका जश्न मनाया। कप्तान गिल भी दौड़ कर चले और राशिद खान को गले से लगाया और गुजरात की टीम तीन विकेट से मैच जीत गई।