यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। चहल ने आईपीएल 2024 के 38 वे मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ उपलब्धि हासिल की है। चहल ने मोहम्मद नबी को अपने आईपीएल करियर का 200 वा शिकार बनाया । उनकी सफलता का जश्न राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज में जश्न मनाया ।
राजस्थान ने X पर अपनी बायो को ही चेंज कर दिया
राजस्थान ने X पर अपनी बायो को ही चेंज कर दिया। चहल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने X पर बायो में लिखा है ,हमारे लिए यजुवेंद्र चहल खेलते हैं। फ्रेंचाइजी ने पिक पिंक दिल और गोट की इमोजी भी लगाई है। गोआट का मतलब होता है’ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम ‘ यह लिखकर फ्रेंचाइजी का दिल जीत फैन्स दिल जीत लिया। इसके आलावा राजस्थान ने चहल की तस्वीर भी शेयर की। इसके साथ फ्रेंचाइजी ने सचिन तेंदुलकर एक बयान पोस्ट किया। सचिन ने कहा था लोग आप पर पत्थर फेंकते हैं तो आप उसे मील का पत्थर में बदल देते हैं।
राजस्थान ने मजेदार मिम्स भी शेयर किया । एक मीम में चहल और मोहम्मद नबी एक साथ चहल है नबी को ही अपना 200 वा शिकार बनाया है । दोनों की तस्वीर पर लिखा ,उस बेचारे को इस बात की भनक तक नहीं थी कि वह यूजी भाई के 200 वे विकेट होंगे। इसके अलावा एक और वीडियो शेयर किया जिसमे सलमान खान के चेहरे पर यजुवेंद्र का चेहरा लगा दिया।
चहल को आईपीएल में पहली बार 2011 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। लेकिन उन्होंने 2013 में डेब्यू किया हुआ। आईपीएल में मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे।
ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार ओवर में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। फिर उन्होंने 2014 में आरसीबी ने खरीदा। यही से उनका आईपीएल करियर वास्तव में आगे बढ़ा था।