Video ;हेलमेट बनाने का वीडियो देख लोग रह गए हैरान ,कुछ ने किया ट्रोल तो कुछ ने किया बचाव

Saroj kanwar
3 Min Read

बाइक एक्सीडेंट की वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। कभी कुछ वीडियो दिल दहला देते हैं तो कभी कुछ वीडियो हैरत में भी डाल देते है। आए दिन कहीं ना कहीं इस तरह की घटनाओं की खबरें मिलनी ही रहती है। घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट लगाना जरूरी होता है ट्रेफिक पुलिस भी हिदायत देती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हेलमेट किस तरह बनता है।

हेलमेट बनाने के लिए कितना समय लगता है

इसके साथ ही हेलमेट बनाने के लिए कितना समय लगता है उसके पीछे कितनी मेहनत छिपा है। आपके मन में भी सवाल उठते हैं तो चलिए आपको एक वीडियो दिखाते हैं जो इन सवालों का जवाब है।

वीडियो में कारखाने का एक मजदूर हेलमेट बनाता हुआ वह नजर आ रहा है

Natial drive नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में कारखाने का एक मजदूर हेलमेट बनाता हुआ वह नजर आ रहा है। सबसे पहले एक ढांचे में काले रंग का एक लिक्विड लगाता है और उसे कलर करता है। उसके बाद इस सफेद पेपर इसके ऊपर चिपका कर उसे रोकने के लिए रख देता है। इसके बाद एक गहरे भूरे रंग का लिक्विड इसमें डाला जाता है फिर इसे छोड़ दिया।

आखिर में ढांचे के अंदर हेलमेट को खोलकर निकाला जाता और उसे साफ किया जाता है। इसके बाद इसे अंदर पर का हेलमेट की समान वाला फाइबर ग्लास लगाया जाता है। वीडियो को अब तक 7000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं ढेरो लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। कुछ ने सेफ्टी को लेकर सवाल भी उठाया तो कुछ इसका बचाव करते हुए दिखे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ,ग्लास फाइबर की एक परत , ये फायदे के लिए है।दूसे ने लिखा , सेफ्टी जीरो है। तीसरे ने लिखा ,सस्ता है और ये सुरक्षित भी नहीं है। कुछ लोगों ने हेलमेट बनाने वालों का बचाव करते दिखे , एक ने लिखा यह लोग अपनी जीविका के लिए जो कर सकते हैं कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *