Video :नवजोत सिंह ने दिया बयान ,हार्दिक के निचे कप्तानी करके रोहित की कोई…..

Saroj kanwar
3 Min Read

जब से हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली तबसे फैंस के बीच भूचाल से आ गया। फैंस इस बात से नाखुश है की हार्दिक मुंबई की कप्तानी संभाल रहे हैं । हम यही नहीं मैच में पहले मैच में हार्दिक की कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को निर्देश भी दिए थे। फैन्स को यह अच्छा नहीं लगा की हार्दिकभड़कते हुए अंदाज में रोहित को ऑर्डर दे रहे थे। वही हार्दिक और रोहित को लेकर पूर्व क्रिकेटनवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी राय रखी है।

हार्दिक के नेतृत्व में खेलने से रोहित छोटे नहीं हो जाते हैं

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा की,मैंने ऐसी भारतीय टीम में खेला है जहां पांच कप्तान एक साथ भुगतान करते थे। कपिल देव ,दिलीप वेंगरेसेकर ,सुनील गावस्कर ,कृष्णा रामाचारी ,श्रीकांत और रवि शास्त्री एक ईंट उठाओ और तुम्हें ऊपर और नीचे दोनों एक कप्तान मिलेगा। कोई समस्या नहीं थी क्योंकि वह अपने देश के लिए खेल रहे थे। प्रेरणा अपने देश के लिए खेलने की थी। इसलिए हार्दिक के नेतृत्व में खेलने से रोहित छोटे नहीं हो जाते हैं।

पूर्व भारतीय ओपनर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा की ,में गारंटी देता हूं जिससे रोहित शर्मा छोटे नहीं हो जाती है वे बड़े प्लेयर है। यह एक फ्रेंचाइजी जिसने एक आदमी को लाकर खड़ा कर दिया जो बेहतर है उसे सभी नेस्वीकारा , लेकिन रोहित एक महान प्लेयर है।

सिद्धू ने अपनी शायरी वाले अंदाज में कहा ,बौना फिर बौना है चाहे वह पर्वत की शिखर पर खड़ा हो ,देवता फिर देवता है कहे चाहे वह कुएं गहराई में खड़ा हो।सिद्धू ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि ,लोहा तपता है पिघलता है फिर दो धारी तलवार बनता है।

उसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि ,सोना सोनार की मार खाकर किसी हीर के गले का हार बनता है। सिद्धू यही नहीं रुके उन्होंने कहा लाख अँधियाँ तूफान झेलकर को रोहित और धोनी जैसा सरदार बनता है । कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं है सूर्य क्या कोई प्रणाम देता है उसका तेज ही उसका प्रमाण है। इतने लंब अरसे तक निरंतरता से रन बनाना यही प्रमाण है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *