आपने आज तक कई तरह के सूप पिए होंगे। ना सिर्फ ये सुपाच्य होते है बल्कि सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है। डॉक्टर्स भी लोगों को अपनी डाइट में सूप शामिल करने की सलाह देते हैं। आज के समय में जब लोगों को खान-पान इतना बिगड़ गया है लोग सिर्फ जंक खाना पसंद करते हैं। ऐसे में सूप के हेल्थ बेनिफिट्स जानने के बाद लोग इसका सेवन करना शुरू कर चुके हैं।
आपने कभी जुबान का सूप टेस्ट किया है
वैसे तो आपने अभी तक कई तरह के सूप का स्वाद लिया होगा जिन्हें वेज पसंद है वह मिक्स वेजिटेबल सूप का आनंद लेते हैं। इसके अलावा स्वीट कॉर्न मशरूम सूप भी लोगों को पसंद आता है। नॉनवेज लवर को चिकन मटन सूप का स्वाद पसंद आता है लेकिन क्या आपने कभी जुबान का सूप टेस्ट किया है। रोजा खोलने के बाद लोग इस सूप का सेवन किस वजह से करते हैं हम आपको बताते हैं।
ताकत का खजाना
सोशल मीडिया पर जुबान के सूप की काफी चर्चा हो रही है। जैसा कि इसका नाम ही बता रहा है की ये जुबान यानि जीभ से बनाया जाता है। इस सूप में बकरे की जीभ का इस्तेमाल होता है । इसे काफी देर तक मसाले और पानी में उबाला जाता है। इसके मात्र दो चम्मच से ही कमजोरी दूर हो जाती है । इसी वजह है कि रोजा खोलने के बाद लोग इसका सेवन कर ताकत रिस्टोर करते हैं।
जुबान की सूप की बिक्री रोजा के समय बढ़ जाती है। इसे पीने वालों का कहना है कि इसका स्वाद लाजवाब होता है दिन भर रोजा रखने के बाद उन्हें शाम को कमजोरी महसूस होती है। लेकिन इस सूप का सेवन करने से उन्हें इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। इसके बाद वह अपना अगला दिन आराम से निकाल लेते हैं। जुबान का सूप पीना है तो आपको मुस्लिम वाले इलाके में जाना पड़ेगा। आपको यहां पर ये आराम से मिल जायेगा।