Video :क्रुणाल पंड्या की बेटिंग ने लूट ली सोशल मिडिया में महफ़िल ,लोग बोले मिल गया अगला फिनिशर ,मिम्स हुए वायरल

Saroj kanwar
1 Min Read

जारी आईपीएल में अभी कुछ मैच हुए है लेकिन एक बात साफ है कि वह हार्दिक पांड्या कुणाल पांडे की बॉडी लैंग्वेज में बहुत ही ज्यादा अंतर दिख रहा है।
हार्दिक असहाय , बेचैन और अलग ही रवैया धारण करते दिखे तो कुणाल शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले सीजन की तुलना में बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय ,सहज बेचैन और अलग ही रवैया धारण करते दिखे।

और यह पंड्या का ही असर था की लखनऊ की टीम उम्मीद से कहीं बेहतर 199 के स्कोर तक पहुंचने में इस कामयाब रही। पंड्या ने ना बाद 22 गेंद पर 43 रन बनाए जिनमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

इसके इतर क्रुणाल पंड्या ने जो शॉट खेले ,उसके लिए महान प्लेयर ब्रायन लारा ने भी तारीफ की। लारा ने ब्रेक के दौरान क्रुणाल से बातचीत में कुणाल के कवर ड्राइव की तारीफ की।

जमीनी शार्ट के अलावा क्रुणाल ने जो दो छक्के जड़े थे उस पर सोशल मीडिया की फिदा हो गया। पंड्या की तारीफ में एक बड़ा कमेंट यह है रहा कि भारत को विश्व कप से पहले एक और फिनिशर मिल गया। ऐसे मीम्स भी बना रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *