जारी आईपीएल में अभी कुछ मैच हुए है लेकिन एक बात साफ है कि वह हार्दिक पांड्या कुणाल पांडे की बॉडी लैंग्वेज में बहुत ही ज्यादा अंतर दिख रहा है।
हार्दिक असहाय , बेचैन और अलग ही रवैया धारण करते दिखे तो कुणाल शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले सीजन की तुलना में बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय ,सहज बेचैन और अलग ही रवैया धारण करते दिखे।
और यह पंड्या का ही असर था की लखनऊ की टीम उम्मीद से कहीं बेहतर 199 के स्कोर तक पहुंचने में इस कामयाब रही। पंड्या ने ना बाद 22 गेंद पर 43 रन बनाए जिनमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
इसके इतर क्रुणाल पंड्या ने जो शॉट खेले ,उसके लिए महान प्लेयर ब्रायन लारा ने भी तारीफ की। लारा ने ब्रेक के दौरान क्रुणाल से बातचीत में कुणाल के कवर ड्राइव की तारीफ की।
जमीनी शार्ट के अलावा क्रुणाल ने जो दो छक्के जड़े थे उस पर सोशल मीडिया की फिदा हो गया। पंड्या की तारीफ में एक बड़ा कमेंट यह है रहा कि भारत को विश्व कप से पहले एक और फिनिशर मिल गया। ऐसे मीम्स भी बना रहे हैं।