भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। घर खेल क्रिकेट में रनों का अम्बार लगाने से वाले सरफराज खान कोई सीरीज के दौरान टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। मैच की कप्तान रोहित शर्मा और उनके बीच का ताजा वीडियो वायरल स्पेशल सरफराज को बिना हेलमेट फील्डिंग करने पर वह डांट लगाते दिखे।
पाकिस्तान के सरफराज खान हेलमेट न लगाने की वजह से चोटिल हो गए
रोहित ने भारतीय सरफराज को तो चोट से बचा लिया लेकिन पाकिस्तान के सरफराज खान हेलमेट न लगाने की वजह से चोटिल हो गए। रांची टेस्ट में फील्डिंग कर रहे भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान का की वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शॉट पर बिना हेलमेट के फील्डिंग करने से उनको कप्तान रोहित शर्मा से डांट पड़ीं थी।रोहित ने उनको साफ तौर पर कहा था ,यहां हीरो मत बनो चुपचाप हेलमेट लगाकर फील्डिंग के लिए खड़े हो। कुछ देर बाद एक बॉल उनको भी लगी लेकिन सेफ्टी गार्ड की वजह से इससे उनका कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
भारतीय कप्तान ने सरफराज खान को चोटिल होने से बचा लिया लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सरफराज अपनी गलती की वजह से चोट खा बैठे।पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के विकेटकीपर को गंभीर चोट लगी। बिना हेलमेट की फील्डिंग कर रहे सरफराज को मोहम्मद वसीम जूनियर द्वारा कैच लेकर फेंकी गई गेंद सर पर जा लगी चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि उनको मैदान के बाहर जाना पड़ा।
सरफराज की जगह सज्जाद अली कन्कशन सब्सट्यूट बतौर खिलाड़ी खेलने उतरे। मुल्तान सुल्तान की पारी के दौरान जब आखिरी ओवर चल रहा था तब चौथी गेंद पर 72 रन बनाकर खेल रहे हैं रीजा हेंडरिक्स का विकेट गिरा। मोहम्मद वसीम जूनियर ने मोहम्मद आमिर की बॉल पर उनको कैच किया। विकेट जश्न बनाने के लिए कैच लेने के बाद वसीम ने गेंद को जोर से फेंका और वह सरफराज अहमद के सिर पर जा लगी। चोट काफी गंभीर थी और मैदान पर लेट गए। कुछ देर बाद में मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह सज्जाद ने आगे मैच में टीम की तरफ विकेट कीपिंग की और बल्लेबाजी की।