आईटी इंजीनियर का काम काफी मुश्किल काम माना जाता है। अगर देश के आईटी हब बेंगलुरु की बात करें तो यह शहर जितना आईटी कंपनियों के चलते फेमस उतना ही यहां काम करने वाली इंजीनियर की वजह से भी। काम के प्रति जूनून को लेकर शहर के लोगों की वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। यह शहर अपनी ट्रैफिक को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं जहाँ लोगों कुछ किलोमीटर दूर अपने ऑफिस जाने में घंटो लग जाते हैं।
स्कूटी चालक का वीडियो वायरल हुआ है
हाल ही में बेंगलुरु के ट्रैफिक में चल रहे स्कूटर चालक का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद शहर एक बार फिर चर्चा में आ गया है इसके साथ ही शहर में आईटी इंजीनियर पर बढ़ रहे काम के दबाव में बात कर रहे है यहां बताते हैं क्या है इस वायरल वीडियो में।
इस वायरल वीडियो में शख्स को देखा जा सकता है जो स्कूटर चला रहा है। लेकिन वह स्कूटर चालाते -चलाते चलते अपने पैरों पर लैपटॉप भी खोल कर रखे हुए है हालाँकि हैरान करने वाली यह बात है कि शख्स लैपटॉप पर लाइव मीटिंग अटेंड कर रहा है। एक रिपोर्ट में बताया कि उसे समय लैपटॉप पर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एप का इस्तेमाल कर रहा था जिसका उपयोग कॉर्पोरेट मीटिंग के लिए किया जाता है।
पोस्ट पर करीब 2000 से ज्यादा लाइक और 64 कमेंट्स भी मिले है
सोशल मीडिया पर कई लोगों को उसकी ये लरतुत काफी हैरान कर रही है। पीक बेंगलुरु नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो के केप्शन में लिखा है ,बेंगलुरु शुरुआती लोगों के लिए नहीं है.” इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से 1.46 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। पोस्ट पर करीब 2000 से ज्यादा लाइक और 64 कमेंट्स भी मिले है।
कुछ लोग कमेंट में इस तरह स्कूटी चलाने को बेहद खतरनाक बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया , स्कूटी राइडर ऐसा करते हुए हफ्ते में 70 घंटे का काम पूरा कर लेगा। वही एक ने लिखा ,इन दिनों आईटी इंजीनियर पर काम का दबाव बढ़ रहा है इसलिए ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं। वही एक ने कहा ,कंपनियों को कम के घंटे निर्धारित करने चाहिए।