बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इनमे एक से बढ़कर पोस्ट के जरिये छाए रहते हैं। कभी वो लोगों के सवालों का जवाब देते हुए नजर आते हैं तो कभी किसी वीडियो की पसंद आने पर उसकी तारीफ करने से भी नहीं चूकते। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में उनके द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट में लोगों को काफी ध्यान खींच रहा है। वीडियो में जुगाड़ दिखाया जो करना यकीनन भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए फायदेमंद हो सकता है।
कैसे AC से निकलने वाले पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।
वीडियो में दिखाया गया कि कैसे AC से निकलने वाले पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। उसका सही इस्तेमाल किया जा सकता है। आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो अपने X अकाउंट @anandmahindra पर शेयर करते हुए पूरे भारत में जहां लोग AC का इस्तेमाल करते हैं उन्हें ऐसे मानक उपकरण बनाने की आवश्यकता है। ‘जल ही धन है’ इसे सुरक्षित रूप से संग्रह करने की आवश्यकता ह।
वीडियो में देख सकते हैं कैसे छोटे से जुगाड़ के जरिए पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। इसके लिए AC की पाइप में एक छोटी सी टोंटी लगाकर उसके पानी को स्टोर करने के बाद उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। AC के पानी को स्टोर करने के बाद उसका इस्तेमाल बागवानी , पोछे आदि में किया जा सकता है। 1 मिनट 22 सेकंड के इस वीडियो को काफी देखा और पसंद किया जा रहा है । वीडियो पर यूजर्स तरह -तरह के रिएक्शन दे रहे है। इस वीडियो की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने लोगो को जागरूक करने का काम किया है।