इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान को आनंद महिंद्रा ने काले रंग की एक चमचमाती ‘थार’ गिफ्ट की है। इसकी तस्वीर सरफराज ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। सरफराज और उनके पिता ने आनंद महिंद्रा का शुक्रिया अदा किया। सरफराज की टेस्ट डेब्यू के बाद महिंद्रा ने नौशाद को एक थायर suv देने का वादा किया था।
थार की कीमत 16-17 लाख रुपए तक है
यह नौशाद का बलिदान था कि जिसने सरफराज को भारत का प्रतिनिधित्व करके अपने सपने को साकार करने में मदद की। महिंद्रा थार की कीमत 16-17 लाख रुपए तक है।
बता दे की महिंद्रा ने जो SUV थार सरफराज के पिता को गिफ्ट किया वह काले रंग की है। बता दे महिंद्रा थार भारत में बिकने वाली सबसे बेहतरीन ऑफ रोड कार में से एक है। जो थार सरफराज के पिता को दी गई उसमे 11 फीचर मौजूद है। कार में टच स्क्रीन के साथ ड्राइविंग इनफॉरमेशन सिस्टम , ESP, सुरक्षा के लिए एयरबैग्स और एबीएस जैसे फीचर भी है। वहीं इसकी कार की कीमत की बात करें तो इसे 17 से 18 लाख थार मार्केट में मिलती है।