Video:महाराष्ट्र की खूबसूरत जगह को देख आनंद महिंद्रा को नहीं हुआ यकीन ,बोले ये एकदम मेरे पीछे थी और अब मुझे क्यों नजर नहीं आयी

Saroj kanwar
3 Min Read

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने महाराष्ट्र के कलसुबाई पर्वत की मनमोहन सुंदरता को दर्शाने वाली वीडियो पोस्ट किया है। X पर अपने पोस्ट में पर्वत शिखर मनोरम दृश्यों दृश्यों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली क्लिप शेयर करते हुए महिंद्रा ने अपने फॉलोवर्स से ‘रुको और गुलाबों ‘को आग्रह किया है जो जीवन के सरल सुखो को अपनाने और प्रकृति के चमत्कारों की सराहना करने का इरादा रखते हैं।

‘एक्स अली अल समाही’ ने 26 अप्रैल को शेयर किया था

इगतपुरी के पास ,महिंद्रा की इंजन फैक्ट्री की निकट ,कलसुबाई महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी है और आसपास की परिदृश्य का शानदार नजारा पेश करती है। महिंद्रा ने अपने पोस्ट में कहा कि , कई बार इगतपुरी जाने के बावजूद उन्होंने कभी पहाड़ो सुंदरता के बारे में नहीं सुना। वीडियो को शुरुआत में X यूजर ,’एक्स अली अल समाही’ ने 26 अप्रैल को शेयर किया था।

रुकने और गुलाबो को सूंघने ‘ का समय’ निकालना चाहिए

वीडियो शेयर करते हुए महिंद्रा ने लिखा ,यह महाराष्ट्र में इगतपुरी के पास माउंट कालुस्बाई है। हमारी इंजन फैक्ट्री के पास। में कई बार इगतपुरी गया हूँ लेकिन इस जगह की और उसकी खूबसूरती के बारे में कभी नहीं सुना। इसे देखने की तो बात तो बहुत दूर है । इसे निश्चित रूप से जीवन में ‘रुकने और गुलाबो को सूंघने ‘ का समय’ निकालना चाहिए।

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को X पर 4 लाख से ज्यादा देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स अगर की सुंदरता से हैरान थे। एक शख्स ने कहा , ये आश्चर्यजनक है कि हमारे पिछवाड़े में कितनी खूबसूरत जगह खोजी जाने की प्रतीक्षा कर रही है। दूसरे ने कहा ,बहुत सुंदर विश्वास नहीं हो रहा है यह महाराष्ट्र में है। तीसरे ने कहा , है यह सच है सर हमें निश्चित रूप से भारत की खूबसूरत जगह को देखने की समय निकालने की जरूरत है । पश्चिमी घाट में स्थित कलसुबाई को महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी होने का गर्व प्राप्त है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *