अक्षय कुमार की एनर्जी और स्टाइल को मैच करना आसान काम नहीं है। वैसे भी उन्हें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का टैग यु ही नहीं दिया गया। वो जो करते हैं वह जबरदस्त होता है। उनका ऐसा ही एक एनर्जी से भरा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खिलाड़ी को साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी एनर्जी के आगे अल्लू अर्जुन का स्टाइल भी फीका नजर आ रहा है।
इस वीडियो में स्टेज पर एक्ट्रेस डांस करते हुए नजर आ रही है
सिर्फ अल्लू अर्जुन ही क्यों उनकी एंट्री के बाद पहले से डांस कर रही एक्ट्रेस में उनके सामने फीकी नजर आ रही है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में स्टेज पर एक्ट्रेस डांस करते हुए नजर आ रही है । गाना चल रहा है ,अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का हिट सॉन्ग ऊ अंटावा । स्टेज पर सब का कुछ सामान्य ही चल रहा था और अचानक एंट्री होती है अक्षय कुमार की अक्षय कुमार की।
अक्षय कुमार की एंट्री के एंट्री से पुराना नजारा बदल जाता है। स्टेज पर अचानक एनर्जी का बम फूटता हुआ महसूस होता है। अक्षय कुमार का यह डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को खुद एलनाज नरोजी ने शेयर किया है। एलनाज नरोजी वही डांसर है जो स्टेज पर अक्षय कुमार की एंट्री से पहले से डांस कर रही थी। एलनाज नरोजी मूलतः और जर्मन मूल की मॉडल है जो बॉलीवुड में भी एक्टिव है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक ये डांस वीडियो द एंटरटेनमेंट टूर का है खुद एलनाज नरोजी ने लिखा कि अक्षय कुमार की एनर्जी का मैच करनाआसान नहीं है।