Video :एक महिला ने ऐसे बचाई चलते ट्रेफिक के बीच कई लोगो की जान ,महिला की हिम्मत देख लोग कर रहे है वाहवाही

Saroj kanwar
3 Min Read

कवि दुष्यंत कुमार की एक मशहूर पंक्ति है ‘कौन कहता है ,आसमान में सुराग नहीं हो सकता ,एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो दौर कोई सा भी हो ,मुल्क कोई सा भी हो ,मौका कोई सा भी हो । यह पक्तियां बिल्कुल मौजू भी लगती है। अगर आपको यकीन ना हो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को आप देख सकते हैं जिसमें एक महिला ने एक बड़ी घटना रोकने की पहल की है।

ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है

उसकी कोशिश कुछ ही रंग लाई कि दूसरे लोग भी मदद के , लिए आए और कई लोगों की जान बच गई। एक ट्विटर पर’ द बेस्ट’ नाम के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं एक कार अचानक बेकाबू होकर आगे बढ़ने लगती है। हालांकि कार की रफ्तार तेज नहीं रहती लेकिन उसे यह देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार में या तो ड्राइवर नहीं है या ड्राइवर किसी बुरी अवस्था में है जिसकी वजह से कार ट्रैक बदल कर आगे बढ़ती जा रही है।

भगवान करें ड्राइवर सेफ हो

<video controls src="<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="en" dir="ltr">Humanity 🙏 <a href="https://t.co/HxpWp38e2Q">pic.twitter.com/HxpWp38e2Q</a></p>— The Best (@ThebestFigen) <a href="https://twitter.com/ThebestFigen/status/1742210389901992357?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8">

अचानक एक महिला बगल की कार से उतरती और लोगों को इस बारे में आगाह करती है चौराहा पार करके कार के साथ-साथ चलते हुए वह ट्रैक पूरे ट्रैफिक को रोकते हैं और गाड़ियों को भी पीछे करती है। महिला की इस कोशिश को देखते हुए और भी लोग मदद के लिए पहुंचते हैं और इस कार को रोकने में मदद करते हैं। इसी बीच कुछ अन्य लोग आकर कार का कांच तोड़ते हो ड्राइवर की सुध लेते हैं। इस वीडियो मैं देखने के बाद लोग महिला की हिम्मत की दाद दे रहे है एक शख्स ने लिखा ,महिला ने जो किया उसे सलाम है ,कौन कहता है एक अकेला कुछ नहीं कर सकता। एक यूजर ने लिखा , महिला किसी हीरो से कम नहीं है। कुछ यूजर्स ने कार के ड्राइवर के लिए भी चिंता जताई है ,एक यूजर ने लिखा , भगवान करें ड्राइवर सेफ हो।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *