Vastu Tips: कैंची का भूलकर भी इस तरीके से न करें इस्तेमाल, वरना हो सकता है भारी नुकसान 

Saroj kanwar
3 Min Read

Scissor Vastu Tips : कैंची का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. कैंची की इस्तेमाल करते समय अनजाने में कई गलतियां कर बैठते है. अगर आप गलत तरीके से कैंची का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके घर में कलेश और भारी नुकसान हो सकता है.

आज हम आपको कैंची से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बता रहे है जिससे आप घर की  सुख-शांति और बरकत बनी रहेगी. आइये जानते है विस्तार से 

1. कैंची को खुला छोड़ना

ज्यादातर लोग कैंची का इस्तेमाल करके उसे खुला छोड़ देते है जिसे वास्तुशास्त्र में अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि खुली कैंची घर में झगड़े और मतभेद को बढ़ावा देती है.

इससे परिवार के सदस्यों में बिना बात के बहस और तनाव पैदा होता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार कैंची को हमेशा बंद करके रखना चाहिए. ऐसे करने से इसे शुभ माना जाता है और परिवार में शांति बनी रहती है. 

2. टूटी या जंग लगी कैंची का इस्तेमाल

बहुत से लोग घर में पुरानी औऱ जंग लगी हुई कैंची रखते है और उसका इस्तेमाल भी करते है. इसे वास्तु में अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि टूटी हुई वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और घर में गरीबी, कर्ज और अशांति का कारण बनती है. 

3. कैंची को घर में किसी भी स्थान पर रखना

बहुत से लोग कैंची का इस्तमेमाल करके उसे कहीं भी मतलब रसोई, पूजाघर और बच्चों के कमरे में छोड़ देते है. वास्तु के अनुसार इसे अशुभ माना गया है.

कहा जाता है कि कैंची जैसी नुकीली वस्तुएं घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाती है. इसलिए इसे  सुरक्षित स्थान पर रखें और विशेष रूप से पूजा स्थल या भोजन क्षेत्र से दूर रखें.

4. रात में कैंची का इस्तेमाल

बहुत से लोग कैंची का इस्तेमाल रात को भी करते है जिसे वास्तु में अशुभ माना जाता है. प्राचीन मान्यताओं के अनुसार रात में कैंची चलाने से घर की शांति और सुख समिद्ध को दूर करती है.  यह झगड़े, विवाद और अनचाही समस्याओं को बढ़ावा देता है. 

5. कैंची का दूसरों को उधार देना

कई बार आसपास के लोग आपसे कैंची उधार में मांग कर ले जाते है. इसे वास्तुशास्त्र में अशुभ माना जाता है. इससे घर की बरकत चली जाती है और आपको आर्थिक परस्थितियों का सामना करना पड़ता है. कैंची को उधार देने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *