UPPCS की एक्जाम को किया कुछ समय के स्थगित ,2611 पदों के लिए भरे गए है 5 लाख से ज्यादा आवेदन

Saroj kanwar
3 Min Read

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 17 मार्च को होने वाली थी । हालांकि अभी तक इसका एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया गया है। लाखो की संख्या आवेदक इसका इंतजार कर रहे है पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि पीसीएस परीक्षा के लिए जल्दी एडमिट कार्ड जारी होंगे।

इस तरह एक पद पर लगभग 26 11 से अधिक दावेदार है

आमतौर पर इस परीक्षा के लिए एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी होते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की उत्तर प्रदेश सम्मिलित /राज्य परिवार अधीनस्थ सेवा 2024 के तहत 220 पदों के लिए आवेदन मांगी गए थे। इन पदों के लिए 57538 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस तरह एक पद पर लगभग 26 11 से अधिक दावेदार है।

तीन दिन पहले से वेबसाइट काम नहीं कर रही थी

बता दे इन पदों के लिए 1 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे।अभ्यर्थियों को 24 जनवरी तक ऑनलाइन फीस जमा करने का समय दिया गया था। हालांकि इस साल आवेदन करने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों ने इसे अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की थी। dras avedn शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी थी। लेकिन अभ्यर्थियों का कहना था कि तीन दिन पहले से वेबसाइट काम नहीं कर रही थी।

976 पदों के लिए ₹635844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था

अंतिम तारीख तक 574538 व्यक्तियों ने अप्लाई किया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को होनी थी। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। पीसीएस 2024 की परीक्षा में पदों की संख्या इस बारकम है। इस बार सिर्फ 220 पदों पर यह आवेदन मांगे गए थे। वहीं पीसीएस 2023 के लिए 254 पदों के लिए5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये गए थे । पीसीएस 2021 में 627 पदों पर भर्तियां निकली थी। इसके लिए 691173 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। पीसीएस 2018 की परीक्षा में 976 पदों के लिए ₹635844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *