UP Weather Alert :यूपी के 35 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Saroj kanwar
4 Min Read

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। 30 जून को प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, रामपुर जैसे जिले शामिल हैं। जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

कई जिलों में येलो अलर्ट

राज्य के अन्य इलाकों में भी येलो अलर्ट घोषित किया गया है। कानपुर, इटावा, मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हरदोई, वाराणसी और भदोही में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। इन क्षेत्रों में 1 से 5 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

लखनऊ और प्रयागराज में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी लखनऊ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री रहेगा। वहीं प्रयागराज के लिए 1 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जबकि 2 से 5 जुलाई तक येलो अलर्ट रहेगा। यह संकेत है कि आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होने की पूरी संभावना है।

पूर्वानुमान: मानसून होगा और अधिक सक्रिय

मौसम विभाग के विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह के अनुसार कच्छ तट पर निम्न दबाव और बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल क्षेत्र में मौसमी प्रणाली के कारण यूपी में मानसूनी प्रवाह बेहद मजबूत हुआ है। साथ ही प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बने चक्रवातीय परिसंचरण और पूर्व-पश्चिम मौसमी द्रोणी की वजह से बारिश की गतिविधियों में तेजी आ रही है।

तपती गर्मी से लोगों को मिली राहत

तपती गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को आज सुबह राहत मिली जब आसमान में काले बादल नजर आए। लखनऊ से नोएडा तक मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी और तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।

बिजली गिरने की चेतावनी

आईएमडी ने प्रदेश के 65 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। इनमें मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद, अयोध्या प्रमुख हैं। लोगों को अवश्य सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर खुले इलाकों, खेतों और पेड़ों के नीचे खड़े न रहने का निर्देश दिया गया है।

शहरवार तापमान अपडेट

शहर का नामअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
लखनऊ32°C24°C
प्रयागराज31°C24°C
मेरठ30°C25°C
वाराणसी30°C25°C
गाजियाबाद31°C25°C
नोएडा30°C24°C
मुरादाबाद28°C25°C
कानपुर33°C25°C
बरेली28°C24°C

किस-किस जिले में आज भी उमस और गर्मी रहेगी

प्रयागराज, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर, देवरिया, बदायूं, अकबरपुर, अमरोहा, बुलंदशहर, चंदौली, एटा, फतेहपुर, सीतापुर, गोंडा, उन्नाव जैसे जिलों में आज भी गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है। यहां के लोग बारिश की प्रतीक्षा में आसमान निहार रहे हैं।

यूपी में जुलाई की शुरुआत होगी बारिश के साथ

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। अगले कुछ दिनों में अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं। खरीफ फसलों की बुवाई करने वाले किसानों के लिए यह सूचना विशेष रूप से राहतकारी है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *