Rajasthan Monsoon Alert: राजस्थान में मानसून ने जबरदस्त दस्तक दी है. बीते पांच दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार 23 जून सोमवार को राज्य के 17 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. टोंक और बूंदी जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है.
टोंक-बूंदी में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने टोंक और बूंदी में अति भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही जिन 15 अन्य जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है, वे हैं ऑरेंज अलर्ट वाले जिले भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर. येलो अलर्ट वाले जिले अजमेर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर
जून के अंत से पहले ही पार हुआ बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने जून में 53.07 मिमी सामान्य बारिश का अनुमान लगाया था. लेकिन अब तक 66.58 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है. यह अनुमान से 13.51 मिमी अधिक है. विशेषज्ञों के अनुसार अगर इसी तरह बारिश जारी रही तो जुलाई का बारिश कोटा भी जून में ही पूरा हो सकता है.
माउंट आबू और भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश
22 जून तक के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश सिरोही जिले के माउंट आबू में दर्ज की गई — 208.4 मिमी. इसके अलावा:
भीलवाड़ा में 175 मिमी
कोटा, बूंदी, उदयपुर जैसे जिलों में 100 मिमी से अधिक
दक्षिणी राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश से निचले इलाके जलमग्न
कोटा के बांध भरने लगे, जलस्रोतों में तेजी से आवक
मध्यप्रदेश और कोटा में हुई भारी बारिश से कोटा के बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है:
राणा प्रताप सागर बांध में 96.95% जलभराव
जवाहर सागर बांध में 80.54%
बीसलपुर बांध में 51.44%
मोरेल बांध में 71.33%
अब तक इन बांधों में कुल 343 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आ चुका है. इससे सिंचाई और पेयजल आपूर्ति की दृष्टि से राहत की उम्मीद बढ़ गई है.
प्रशासन और जनता को सतर्क रहने की सलाह
टोंक और बूंदी में भारी नुकसान की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और बेहद जरूरी स्थिति में ही बाहर निकलने की सलाह दी है. वहीं अन्य जिलों में भी जलभराव और आवागमन बाधित होने की खबरें आ रही हैं.