UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत की खबर के बीच अब विपरीत मौसम का खतरा मंडराने लगा है. तापमान में गिरावट से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं वज्रपात और तेज बारिश की आशंका ने चिंता बढ़ा दी है. 24 जून तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है.
53 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के 53 जिलों में वज्रपात हो सकता है. इन जिलों में तेज मेघगर्जन और बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं. जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है. तेज हवा भी चल सकती है. जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
इन जिलों में वज्रपात की संभावना जताई गई है. प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर
19 जिलों में भारी बारिश का खतरा
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी वर्षा हो सकती है. बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत.
24 जून तक बना रहेगा यह मौसमी प्रभाव
\
मौसम विभाग का कहना है कि 24 जून तक प्रदेश में यही हालात बने रहेंगे. कई जिलों में लगातार बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज बारिश की आशंका बनी रहेगी. प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों को अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
यूपी में लू का कोई असर नहीं, तापमान 40 डिग्री से नीचे
प्रदेश में लू का कोई प्रभाव नहीं है. सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम है. झांसी में सबसे ज्यादा 36.9°C, जबकि लखनऊ में रविवार को तापमान 33.9°C रहा, जो सामान्य से 3.5°C कम है.
गर्मी से राहत लेकिन उमस बरकरार
बारिश के चलते गर्मी में राहत जरूर मिली है. लेकिन हवा में नमी बढ़ने के कारण उमस बनी रहेगी. डॉ. सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन भीषण गर्मी की जगह चिपचिपी उमस लोगों को परेशान कर सकती है.