जनसंख्या के दृष्टि से उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है, जिससे यहां पर कई जिलों में मानसून फिर से रफ्तार पकड़ रहा है, ऐसे में लोगों को अलर्ट हो जाना चाहिए क्योंकि भारी बारिश से नदी किनारों, निचलों इलाकों में पानी बढ़ने की संभावना है। तो वही यहां पर IMD का इन 12 जिलों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
पिछले कई दिनो से मानसून थोड़ा नरम पड़ गया थे लेकिन अब फिर से सक्रिय हो रहा है, जिससे लोगों को आने वाले 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच में भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। तो वही यूपी की राजधानी लखनउ में बीते कुछ दिनों से हो रही मानसूनी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। जिससे अधिकतम तापमान दो डिग्री और न्यूनतम तापमान में करीब डेढ़ डिग्री चढ़ गया। माैसम विभाग ने शुक्रवार को बूंदाबांदी या हल्की बारिश होन के अनुमान जताया है।
वाराणसी में धंस गया लखनऊ हाईवे
तो वही प्रदेश के वाराणसी में यहां लगातार हो रही बारिश का सड़कों पर असर दिखाई देने लगा है, जिससे सड़को की पोल खुल गई है। क्योकि वाराणसी के शिवपुर इलाके में वाराणसी लखनऊ हाईवे पर सड़क गुरुवार सुबह अचानक सड़क धंस गई, जिससे आम लोगों को काफी बड़ी परेशानी हुई है। तो वही हाईवे पर 12 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया, जिसके बाद वहां प्रशासन हरकत में आ गया और यहां पर जांच पड़ताल के लिए टीम पहुच गई है।
शारदा नदी तेजी से उफान पर
उत्तर प्रदेश में हो रही इस बारिश से कई नदियों में पानी चढ़ गया है, जिससे पीलीभीत में शारदा नदी एक बार फिर उफान पर है। पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र के कबीरगंज और श्रीनगर के सामने तेज धार बह रही है। बता दें कि दिल्ली स्थित ओखला बैराज से 14,917 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे यहां पर जलस्तर में बढौत्तरी दर्ज की गई है।
IMD का इन 12 जिलों पर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी से भारी बरिश होने अनुमान जताया है, जिसमें चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, कानपुर, मथुरा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, हमीरपुर और झांसी में बरिश के साथ तेज बिजली चमकने की संभावना है। तो वहीं, चित्रकूट, मथुरा और आगरा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच में लगातार बारिश होने की उम्मीद है।
इसके अलावा बांदा, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, कानपुर, मैनपुरी और झांसी जैसे जिलों में मौसम फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे यहां पर लगातार 2 दिन तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग ने मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़ और बिजनौर के लिए 5 जुलाई से 9 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है।