Uber ने लॉन्च किया लग्जरी Motorhome, चलती गाड़ी में मिलेंगी TV से लेकर बाथरूम तक की सुविधाएं

Saroj kanwar
2 Min Read

Uber Motorhome: भारत में लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक और मजेदार बनाने के लिए Uber ने Intercity सेवा को अब 3,000 से ज्यादा रूट्स तक बढ़ा दिया है। इसके जरिए अब 50% ज्यादा शहरों के बीच सफर करना संभव होगा। साथ ही Uber ने खास Motorhomes लॉन्च की हैं, जिन्हें छोटे से घर जैसा डिजाइन किया गया है। इसमें TV, छोटा बाथरूम, माइक्रोवेव और मिनी-फ्रिज जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Uber Motorhome

Motorhomes फिलहाल दिल्ली-NCR से शुरू होने वाली यात्राओं के लिए बुक की जा सकेंगी। ये 7 अगस्त से 6 सितंबर तक उपलब्ध रहेंगी और इनकी बुकिंग 4 अगस्त से Uber ऐप पर शुरू होगी। ऐप में इसका एक अलग आइकॉन भी दिखेगा।

इन लग्जरी गाड़ियों में 4-5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। हर Motorhome में एक ड्राइवर और एक हेल्पर मौजूद रहेगा। ये गाड़ियां उन लोगों के लिए खास होंगी जो वीकेंड ट्रिप, त्योहारों या शादी के मौसम में अपने गृहनगर या किसी टूर पर जा रहे हैं।

Uber Motorhome

Uber की इंटरसिटी सेवा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मुंबई-पुणे, दिल्ली-आगरा, बेंगलुरु-मैसूर, लखनऊ-कानपुर और अहमदाबाद-वडोदरा जैसे रूट्स पर हो रहा है। खासकर वीकेंड्स और त्योहारों पर इसकी डिमांड ज्यादा है।

Motorhomes में बुकिंग रिजर्व करने, रास्ते में रुकने, रियल टाइम ट्रैकिंग और 24×7 हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। यह सेवा उन यात्रियों के लिए है जो लग्जरी और सुविधा के साथ रोड ट्रिप का अनुभव लेना चाहते हैं।

Uber Motorhome
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *