UAE : Emirates ID खो जानें पर घबराएं नहीं, नुकसान से बचने के लिए तुरंत पहुंचे ICP सेंटर

Saroj kanwar
1 Min Read

संयुक्त अरब अमीरात में किसी भी व्यक्ति के लिए’ अमीरात आईडी कार्ड ‘होना काफी जरूरी है संयुक्त अरब अमीरात में इसे एक विप पास की तरह देखा जाता है जो बैंक डिटेल ,हेल्थ इंश्योरेंस आदि से जुड़ा रहता है। ऐसे में अगर आप किसी व्यक्ति को Emirates ID खो जाता है तो उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ICP Customer Happiness Centre में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए

अगर किसी व्यक्ति का अमीरात कार्ड खो गया है तो उसे तुरंत से पता चलने पर इसका पता चलने पर अपने नजदीकी ICP Customer Happiness Centre में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए। इस प्रक्रिया में देरी न करें क्योंकि चोरी के बाद अमीरात कार्ड के गलत तरीके से इस्तेमाल की संभावना बढ़ जाती है।

अगर अमीरात कार्ड खो जाता है तो उन्हें अपना फैमिली बुक और ओरिजिनल पासपोर्ट साथ लाना चाहिए। जीसीसी नागरिक है तो यूएई रेजिडेंसी का प्रूफ लाना होगा और यही रेजिडेंसी है तो पासपोर्ट और और वैध रेजीडेंसी परमिट लाना होगा। ICP Customer Happiness Centre में आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा ऑनलाईन भी ICP website पर आसान स्टेप्स में इस प्रक्रिया को पुरा कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *