ट्रेन यात्रियों की आ गई मौज! रेलवे ने लागू किए टिकट बुकिंग पर 5 बड़े नए अपडेट, तुरंत जानें

Saroj kanwar
3 Min Read

अगर आप भी अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं। जिससे पहले से टिकट बुकिंग कर लेते हैं। तो ऐसे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने इसी महीने कई अपडेट लागू कर दिए है। जिससे टिकट बुकिंग को आसान बनाने फ्रॉड को रोकने, दलालों का झंझट खत्म और इस सर्विस को पारदर्शी बनाने के लिए रेलवे ने कदम उठाए हैं। रेलवे के यह बदलाव आप को जरुर जानना चाहिए।

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। जिसे ऑपरेट करने के लिए रेल मंत्रालय कड़ी निगरानी रखता है। तो वही रेल यात्रियों को सुविधाओं के लिए हर महीने ऐसे कई जरूरी अपडेट किए जाते हैं। जो न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत प्रदान करते हैं बल्कि परेशानियों से ही बचाते हैं।

यहां हो गया आधार जरुरी

अगर आप तत्काल टिकट बुक करने जाते हैं, तो आपको आईआरसीटीसी के खाते में पहले से ही अपना आधार नंबर जोड़ना होगा और वेरिफिकेशन करने के बाद आधार नंबर से टिकट बुक हो पाएगी। यानि आईआरसीटीसी के खाते में आधार को लिंक करना जरुरी हो गया है।

तत्काल टिकट के लिए ओटीपी वेरीफिकेशन

अगर आप ऑनलाइन या फिर रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक करते हैं। तो ओटीपी वेरीफिकेशन से गुजरना होगा। यह ओटीपी आप के आधार में लगे मोबाइल नंबर पर जाएगा। तो वही रेलवे का यह कदम फर्जी बुकिंग, दलाली रोकने के लिए उठाया गया है।एजेंट के लिए बुकिंग का अलग समय

रेलवे ने अधिकृत एजेंट के लिए बहुत अपडेट कर दिया है,  जिससे AC क्लास की टिकट के लिए सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक एजेंट बुकिंग कर पाएंगे। तो वही Non-AC क्लास की टिकट के लिए सुबह 11:30 से 12:00 के समय में एजेंट बुकिंग कर सकेंगे।

अब रिजर्वेशन चार्ट पर नया नियम

रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट पर नए नियम लागू कर दिए है। ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार हो  जाएगा। आप को बता दें कि यदि ट्रेन दोपहर 2 बजे से पहले चलती है, तो उसका चार्ट पिछली रात 9 बजे ही तैयार होगा।

रेलवे ने लागू किया नया किराया

दरअसल रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर महंगा कर दिया है, जिससे 500 किलोमीटर के उपर बढ़ोतरी की गई है, जिसमें 501 से 1500 किलोमीटर तक 5 रुपये की बढ़ोतरी, और 1501 से 2500 किलोमीटर तक ₹10 रुपये की बढ़ोतरी लागू हुई है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *