Traffic Rules Update :बिना हेल्मेट के अब नही मिलेगा पेट्रोल, डीएम ने जारी किए सख्त आदेश

Saroj kanwar
4 Min Read

Traffic Rules Update: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि बिना हेलमेट पेट्रोल बेचने वाले पेट्रोल पंपों की जांच कर चालान काटा जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की निगरानी के लिए एचडी कैमरे लगाने का आदेश भी जारी किया गया।

वीडियो के जरिए खुली लापरवाही की पोल

मिशिका सोसाइटी के अध्यक्ष अमित नागर ने बैठक में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पास स्थित एक पेट्रोल पंप का वीडियो दिखाया, जिसमें बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा था। इस पर डीएम ने एसपी ट्रैफिक और एआरटीओ को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुराने वाहनों को ईंधन देने पर भी रोक

डीएम ने मियाद पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल-डीजल देने से रोकने के लिए भी कड़े निर्देश दिए। सभी पेट्रोल पंपों पर एचडीआर कैमरा लगाने की बात कही गई है ताकि ऐसी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

ब्लैक स्पॉट और ट्रैफिक सुधार पर सख्ती

बैठक में सड़क हादसों की संख्या में कमी पर संतोष जताते हुए, डीएम ने अभी तक ब्लैक स्पॉट का सुधार न होने पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने एसपी ट्रैफिक, एआरटीओ और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

चौराहों का सौंदर्यीकरण और डिवाइडर की मरम्मत के निर्देश

नगर निगम और मेडा को शहर के 14 प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई। टूटे डिवाइडरों की मरम्मत, अवैध ई-रिक्शा बंद कराने और उनके स्टैंड बनवाने जैसे फैसले लिए गए हैं।

स्कूल खुलते ही चलेगा सड़क जागरूकता अभियान

डीएम ने आदेश दिया कि स्कूल खुलते ही पूरे जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके अलावा हाईवे पर अवैध पार्किंग और शराब की दुकानों के पास लगने वाले ट्रैफिक जाम को हटाने के लिए भी निर्देश दिए गए।

कांवड़ यात्रा को लेकर भी तैयारी

कांवड़ मार्गों को गड्ढामुक्त करने और रात में ब्लिंकर लगाने की बात कही गई। साथ ही शहर के अतिक्रमण अभियान के बाद मलबा रात में ही हटाने का निर्देश नगर निगम को दिया गया।

एक्सप्रेसवे पर दोपहिया रोकने के निर्देश

डीएम ने एसपी ट्रैफिक को गाजियाबाद के एक्सप्रेसवे पर जबरन दोपहिया चलाने वालों को रोकने का निर्देश दिया। इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेने को कहा गया।

मदद करने वालों को 25 हजार रुपये

डीएम ने राहगीर योजना के तहत नया ऐलान किया, जिसमें किसी भी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। साथ ही, उनका नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

हिट एंड रन मामलों में परिजनों को मिलेगा मुआवजा

अब हिट एंड रन मामलों में मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इससे पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी और लोगों को घायलों की मदद के लिए प्रेरणा भी।

अधिकारियों की मौजूदगी में तय हुई नीतियां

इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एक्सईएन सत्येन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *