Traffic Challan :गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का रखे खास ध्यान, 2.5 करोड़ के चालान ने मचाया हड़कंप

Saroj kanwar
3 Min Read

Traffic Challan: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर नियमों को ताक पर रखने वालों को जागरूक करने और सुरक्षित यातायात व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए ‘चालान नहीं, सलाम मिलेगा’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है. यह अभियान न केवल नियम तोड़ने वालों को सजा देने पर केंद्रित है, बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित भी करता है.

एक हफ्ते में 19 हजार से ज्यादा चालान


इस अभियान के तहत 16 जून से 22 जून 2025 के बीच 19,353 ट्रैफिक चालान जारी किए गए. पुलिस द्वारा जारी इन चालानों से कुल ₹2,49,92,400 की राशि बतौर जुर्माना वसूली गई. पुलिस का कहना है कि इन आंकड़ों को देखकर लोग सतर्क होंगे और भविष्य में ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगेंगे.

नियम उल्लंघन के प्रमुख कारण और चालानों की संख्या


गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने जिन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान काटे, उनमें कई आम लेकिन खतरनाक आदतें शामिल थीं. नीचे देखें प्रमुख उल्लंघनों की सूची:


गलत साइड गाड़ी चलाना – 2830 चालान
सड़क की लाइनों को नजरअंदाज करना – 1832 चालान
पीछे बैठे व्यक्ति का हेलमेट न पहनना – 1669 चालान
सीट बेल्ट न लगाना – 1156 चालान
गलत तरीके से लेन बदलना – 788 चालान
ड्राइवर द्वारा हेलमेट न पहनना – 1108 चालान
गलत पार्किंग – 607 चालान
शराब पीकर गाड़ी चलाना – 700 चालान
खतरनाक तरीके से यू-टर्न लेना – 674 चालान
बाइक पर तीन लोगों की सवारी (ट्रिपल राइडिंग) – 262 चालान
गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल – 116 चालान
तेज रफ्तार में ड्राइविंग – 71 चालान
ये आंकड़े बताते हैं कि छोटी लापरवाहियां किस तरह बड़ी समस्याओं और आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती हैं.

‘सुरक्षा रथ’ से फैलाई गई जागरूकता, 500 से अधिक लोग हुए शामिल

‘चालान नहीं, सलाम मिलेगा’ अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने एक ‘सुरक्षा रथ’ का भी संचालन किया. 16 से 22 जून के बीच यह रथ 15 अलग-अलग स्थानों पर पहुंचा और वहां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में 500 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और उन्हें ट्रैफिक नियमों की गंभीरता को समझाया गया.

लोगों को सिखाया गया सुरक्षित यात्रा का मंत्र


इन जागरूकता सत्रों में नागरिकों को कई महत्वपूर्ण बातें बताई गईं, जैसे:

वाहन चलाते समय रफ्तार पर नियंत्रण रखें.
हेलमेट और सीट बेल्ट का हमेशा इस्तेमाल करें.
ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल फोन का उपयोग न करें.
वाहन को हमेशा लेन में चलाएं.
शराब पीकर गाड़ी न चलाएं – यह आपके और दूसरों की जान के लिए खतरा है.
इमरजेंसी के लिए 112 और हेल्पलाइन नंबर 1095 को याद रखें.


ट्रैफिक पुलिस की अपील


गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि जुर्माने से ज्यादा ज़रूरी है सोच बदलना. यही वजह है कि ‘सलाम मिलेगा, चालान नहीं’ जैसे अभियानों के ज़रिए आम जनता को स्वेच्छा से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी जा रही है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *