बसंत ऋतू के साथ ही देश के मौसम की मौसम की फिजा बदलने लगी है। देश के अलग-अलग राज्य मौसम संबंधी हलचल भी बढ़ गयी कहीं ठंड ज्यादा है तो कहीं गुलाबी ठंड पड़ रही है। दिल्ली एनसीआर में अब धुप मध्यम हो गई और और आज हल्की की बारिश होने के आसार है। दिल्ली ,नोएडा ,ग्रेटर नोएडा ,गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में सर्दी का सितम खत्म हो गया दिन में धूप निकलने लगी और अब एक कंबल से भी लोगों का काम चला जा रहा है।
यूपी ,बिहार में सरस्वती पूजा के दिन हल्की बारिश की संभावना है
वहीं यूपी ,बिहार में सरस्वती पूजा के दिन हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश ,बिहार और झारखंड में तेज हवा भी चल सकती है। और बारिश की बौछारें भी पड़ेगी। आईएमडी के माने तो आज यानी 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश ,बिहार, झारखंड ,उड़ीसा ,पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।
कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में भी बादलों की लुकाछिपी को दौर जारी रहेगा। मान जा रहा है की 19 फरवरी के बाद से दिल्ली एनसीआर के आसमान पूरी तरह से साफ हो जाएंगे और तापमान में लगातार बढ़ोतरी दिखेगी।
तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है
दिल्ली एनसीआर में इस पूरे वीक न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक ,उत्तर प्रदेश और बिहार में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। कुछ जगहों पर छिटपुट ओलावृष्टि संभव है इतना ही नहीं मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ और झारखंड में हल्की बारिश और हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। साथ ही तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है।